scriptमहिलाओं ने युवाओं को लेकर जताई चिंता, जानें वजह | meeting of the Mehra society | Patrika News
छिंदवाड़ा

महिलाओं ने युवाओं को लेकर जताई चिंता, जानें वजह

मेहरा समाज की बैठक

छिंदवाड़ाMay 06, 2019 / 11:28 am

Rajendra Sharma

meeting of the Mehra society

meeting of the Mehra society

छिंदवाड़ा. युवाओं और किशोरों में बढ़ती नशा की प्रवृत्ति तथा अंतरजातीय विवाहों पर चिंता व्यक्त करते हुए मेहरा समाज की महिलाओं ने कहा कि यह समाज के चिंतनीय बात है। रविवार को नेहा देवेंद्र डेहरिया के निवास श्रीवास्तव कॉलोनी में आयोजित बैठक में मेहरा समाज की महिलाओं ने चिंता जाहिर करते हुए समाज के विकास में सबसे आगे आने का आह्वान किया। कहा गया कि महिलाएं अगर जागरूक होकर आगे आएंगी तो न केवल परिवार सुधरेंगे बल्कि समाज का विकास होगा। बता दें कि सामाजिक क्षेत्र में मेहरा समाज की महिलाओं का ग्रुप सक्रिया भूमिका अदा कर रहा है। पूर्व में भी कई सफल आयोजन किए जा चुके हैं। बैठक में अध्यक्ष सुनीता बम्हनिया, उपाध्यक्ष मंजू डेहरिया, सचिव अंजना बघेल, सहसचिव विमला डेहरिया, छिंदवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष कंचन डेहरिया, कार्यकारी अध्यक्ष सारिका डेहरिया, आशा डेहरिया, आशा मोहबे डेहरिया, गायत्री डेहरिया, छाया डेहरिया, सविता, मालती डेहरिया, रेणु डेहरिया, बाली डेहरिया, डॉली, ज्योति डेहरिया, अनिता बम्हनिया, चंद्रा डेहरिया आदि मौजूद रहीं।

Home / Chhindwara / महिलाओं ने युवाओं को लेकर जताई चिंता, जानें वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो