scriptMineral Department: अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई में पिछड़ा छिंदवाड़ा | Patrika News
छिंदवाड़ा

Mineral Department: अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई में पिछड़ा छिंदवाड़ा

– मई माह के आंकड़े जारी करने में बरत रहे कोताही

छिंदवाड़ाJun 05, 2024 / 06:03 pm

prabha shankar

Mineral Department

Mineral Department

नए सत्र में जिला खनिज विभाग अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई के मामले में फिसड्डी रह गया, जबकि प्रदेश के दूसरे जिले आगे चल रहे हैं। खनिज विभाग की वेबसाइट से मिले आंकड़ों के अनुसार जिला खनिज विभाग, अप्रेल में कार्रवाई करके अवैध उत्खनन के चार, अवैध खनिज परिवहन के 19 और अवैध भंडारण का एक मामला दर्ज किया है। विभाग के एक अधिकारी के अनुसार मई में भी कार्रवाई हुई है, परंतु वेबसाइट पर अपडेट करने में कोताही बरती गई है।

19 अवैध परिवहन सहित 19 वें स्थान पर छिंदवाड़ा

प्रदेश में अवैध खनिज परिवहन के 970 मामले दर्ज हुए हैं। इसमें छिंदवाड़ा खनिज विभाग 19 मामलों सहित 19वें स्थान पर ही है। पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार सिंगरौली 65, अनूपपुर, शहडोल 59-59, ग्वालियर 58, शिवपुरी 49, भिंड 48, होशंगाबाद 37, सतना 30, बैतूल 28, धार 25, दमोह 23, रीवा 22, श्योपुर-उमरिया 21-21, सिवनी-बालाघाट, मंडला 20-20, मामले दर्ज करके छिंदवाड़ा से अव्वल स्थान बनाया है। छिंदवाड़ा खनिज विभाग ने दो अप्रेल से 30 अप्रेल तक 10 रेत, 8 गिट्टी एवं 1 कोयले के मामले दर्ज किए हैं।

अवैध उत्खनन के चार मामले दर्ज

छिंदवाड़ा खनि विभाग ने विगत 1 ,8 एवं 15 अप्रेल को 4 मामले दर्ज किए हैं, इनमें 3 मामले बोल्डर एवं 1 रेत का मामला है। उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा की तुलना में उमरिया, उज्जैन, विदिशा, शहडोल, सतना, रतलाम, नीमच, मंडला, होशंगाबाद, ग्वालियर, दमोह, भिंड, बैतूल, बालाघाट एवं अनूपपुर ने अच्छा प्रदर्शन किया है। जबकि शाजापुर, शिवपुरी, रीवा, इंदौर, डिंडोरी ने छिंदवाड़ा की तरह चार मामले ही दर्ज किए हैं।

अवैध भंडारण का एक प्रकरण दर्ज

विभाग के पोर्टल में खनिज विभाग का एक ही अवैध भंडारण का मामला दर्ज है, जबकि 25 जिलों में कुल 83 मामले दर्ज हैं, जिसमें सिंगरौली 10, बैतूल 9, रीवा 7, अनूपपुर ने 6 मामले ही दर्ज किए हैं। हालांकि छिंदवाड़ा की तरह ही उमरिया, नर्मदापुरम, धार, सिवनी, राजगढ़, निवाड़ी, दतिया, दमोह, बालाघाट ने छिंदवाड़ा की ही तरह एक मामला दर्ज किया है।

Hindi News/ Chhindwara / Mineral Department: अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई में पिछड़ा छिंदवाड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो