scriptपुलिस ने 250 लोगों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान | mobile chori in chhindwara | Patrika News
छिंदवाड़ा

पुलिस ने 250 लोगों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

52 शिकायतकर्ताओं से पुलिस का नहीं हो पा रहा सम्पर्क

छिंदवाड़ाJun 24, 2021 / 05:18 pm

mantosh singh

पुलिस ने 250 लोगों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

पुलिस ने 250 लोगों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

छिंदवाड़ा. कोरोना संक्रमण के दौरान जिन लोगों के मोबाइल गुम हुए थे, उन्हें पुलिस की साइबर सेल टीम तलाशकर लौटा रही है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से ऐसे ही 20 लोगों को मोबाइल लौटाए गए हैं जिन्होंने मोबाइल गुम होने की शिकायत पुलिस थाना में दी थी।

कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए पुलिस हर दिन सीमित लोगों को मोबाइल लौटा रही है, इससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो रहा है। पूरे जिले से पुलिस के पास 300 शिकायतें मोबाइल गुम होने की दर्ज हुई थीं। सभी शिकायतों का निराकरण कर दिया गया है। अभी तक पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल 250 लोगों को मोबाइल लौटा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि 52 शिकायतकर्ता ऐसे हैं जिनसे सम्पर्क नहीं हो पा रहा है, उनके मोबाइल पुलिस के पास जमा है, अगर वे जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम या फिर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं ताकि उन्हें मोबाइल लौटाया जा सकेगा। मोबाइल तलाशने और उन्हें शिकायतकर्ताओं तक पहुंचाने में साइबर सेल से आदित्य रघुवंशी, आरक्षक निशांत जैन एवं अंकित शर्मा की अहम भूमिका रही है।

Home / Chhindwara / पुलिस ने 250 लोगों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो