script27 हजार से अधिक परीक्षार्थी हुए परीक्षा में फेल, जानें वजह | More than 27 thousand candidates failed the exam, know the reason | Patrika News
छिंदवाड़ा

27 हजार से अधिक परीक्षार्थी हुए परीक्षा में फेल, जानें वजह

– डीइओ ने प्राचार्यों को दिए वार्षिक परीक्षा के लिए लक्ष्य, बेहतर प्रयास करने के दिए निर्देश

छिंदवाड़ाFeb 22, 2021 / 05:30 pm

Dinesh Sahu

27 हजार से अधिक परीक्षार्थी हुए परीक्षा में फेल, जानें वजह

27 हजार से अधिक परीक्षार्थी हुए परीक्षा में फेल, जानें वजह

छिंदवाड़ा/ जिले के शासकीय हाई तथा हायर सेकंडरी स्कूलों के अद्र्धवार्षिक परीक्षा परिणाम ने काफी निराश किया हैं, जिसकी वजह से वार्षिक परीक्षाओं में बेहतर रिजल्ट प्राप्त करना विभागीय अमला और विद्यार्थियों के लिए चुनौती साबित हो सकती हैं। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा नवमीं से बारहवीं के तक की अद्र्धवार्षिक परीक्षा में शामिल कुल 80 हजार 152 परीक्षार्थियों में से 27 हजार 325 विद्यार्थी फेल हो गए तथा 4 हजार 866 ने परीक्षा नहीं दी है।
विभागीय समीक्षा के बाद जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगड़े ने जिले के सभी प्राचार्यों को वार्षिक परीक्षा में कम से कम 80 प्रतिशत रिजल्ट देने का लक्ष्य दिया हैं। साथ ही वार्षिक परीक्षा के लिए शेष बचे दिवसों में शिक्षण कार्यों में बेहतर प्रयास करने की सलाह दी है। बताया जाता है कि शासन ने इस बार भी 40 प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले शिक्षकों के लिए खिलाफ कार्रवाई के लिए खाका तैयार किया हैं।

कोरोना संक्रमण काल ने बढ़ाई समस्याएं –


इधर शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट लक्ष्य दिए जाने का विरोध जताया हैं। कोरोना संक्रमण काल में स्कूल संचालित नहीं हुए और ऑनलाइन क्लास से भी विद्यार्थियों के सीखने-समझने में अंतर आया है। ऐसे में इस वर्ष लक्ष्य देने से शिक्षकों की मानसिकता पर प्रतिकूल प्रभाव पडऩे की आशंका जताई गई है। शिक्षकों का कहना है कि सामान्य दिनों में ऐसे लक्ष्य दिया जाना उचित हैं।

ऐसा रहा जिले में अद्र्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम –


विकासखंड नवमीं दसवीं ग्यारहवीं बारहवीं
उत्तीर्ण-अनुत्तीर्ण उत्तीर्ण-अनुत्तीर्ण उत्तीर्ण-अनुत्तीर्ण उत्तीर्ण-अनुत्तीर्ण


अमरवाड़ा 1459-1080 1023-759 1360-339 1114-354


बिछुआ 937-696 713-519 758-249 775-357


छिंदवाड़ा 2166-1606 1406-1361 1550-436 1484-822

चौरई 1246-1083 966-868 1063-332 990-468


हर्रई 1404-551 1108-591 809-83 1134-196


जुन्नारदेव 1402-1578 1173-818 1269-488 1021-404


मोहखेड़ 1504-980 1234-767 1324-443 1284-554


पांढुर्ना 1620-698 1308-574 1359-257 1384-273


परासिया 1795-1423 1331-1316 1351-384 1553-621

सौंसर 896-478 739-444 876-213 736-292


तामिया 1310-746 1042-496 1020-261 831-267

Home / Chhindwara / 27 हजार से अधिक परीक्षार्थी हुए परीक्षा में फेल, जानें वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो