छिंदवाड़ा

हर्रई विकासखंड में 27, छिंदवाड़ा से सबसे ज्यादा निकले 186 मेधावी विद्यार्थी

माध्यमिक शिक्षा मंडल की इस बार 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों में से जिले के 726 विद्यार्थी लैपटॉप योजना से लाभान्वित होंगे।

छिंदवाड़ाMay 21, 2018 / 11:51 am

ashish mishra

हर्रई विकासखंड में 27, छिंदवाड़ा से सबसे ज्यादा निकले 186 मेधावी विद्यार्थी


छिंदवाड़ा. माध्यमिक शिक्षा मंडल की इस बार 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों में से जिले के ७२६ विद्यार्थी लैपटॉप योजना से लाभान्वित होंगे। यह संख्या पिछले वर्ष की तुलना में करीब दोगुनी है। जानकारों की मानें तो विद्यार्थियों के बीच लैपटॉप योजना को लेकर प्रेरणा संवाद, शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों की मेहनत एवं नकल रहित परीक्षा होने का यह असर है। इस बार 75 फीसदी से अधिक परिणाम रहने के कारण लैपटॉप के लिए बड़ी संख्या में विद्यार्थी पात्र हुए हैं। इस बार मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 300 एवं अनुसूचित जाति वर्ग में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 426 विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं बीते वर्ष की बात करें तो इस योजना के अंतर्गत 494 मेधावी विद्यार्थी लाभान्वित हुए थे। सत्र 2015-16 में 503 विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि दी गई थी। इन आंकड़ों की मानें तो साल दर साल जिले में मेधावी विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है। 12 वीं कक्षा की परीक्षा में इस बार 18305 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनका परीक्षा परिणाम 75.55 प्रतिशत रहा है जो पिछले वर्ष से 4.18 प्रतिशत अधिक है।

2009 से चल रही मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2009 से चलाई जा रही इस प्रोत्साहन योजना में मेधावी विद्यार्थियों में जिन्होंने 12 वीं कक्षा में न्यूनतम 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन्हें लैपटॉप खरीदने के 25 हजार रुपए की राशि प्रदान की जा रही है। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों को 75 प्रतिशत अंक लाने पर इस योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।

छिंदवाड़ा ब्लॉक से अधिक
हर्रई से कम जिले के 11 विकासखंड की बात करें तो छिंदवाड़ा विकासखंड से सबसे अधिक 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण कुल 186 मेधावी विद्यार्थी लैपटॉप योजना से लाभान्वित होंगे। वहीं हर्रई विकासखंड से 27 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप दिया जाएगा।
बच्चों ने दी प्रवेश परीक्षा
श्रम विभाग द्वारा संचालित श्रमोदय आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा रविवार सुबह 9 बजे से जिले के उत्कृष्ट विद्यालय स्थित केन्द्र में आयोजित की गई। केन्द्राध्यक्ष आईएम भिमनवार ने बताया कि कक्षा 6वीं से 11 वीं कक्षा में प्रवेश के लिए कुल 200 परीक्षार्थी दर्ज थे, जिसमें 71 अनुपस्थित रहे।
 

Home / Chhindwara / हर्रई विकासखंड में 27, छिंदवाड़ा से सबसे ज्यादा निकले 186 मेधावी विद्यार्थी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.