scriptएमपी बोर्ड रिजल्ट : यह हैं जिले के टॉपर | MP Board Result: This is the topper of the district | Patrika News
छिंदवाड़ा

एमपी बोर्ड रिजल्ट : यह हैं जिले के टॉपर

बेटियों ने फिर मारी बाजी

छिंदवाड़ाMay 15, 2019 / 12:48 pm

Rajendra Sharma

Gujarat Board GSEB HSC 12th Science Result 2019

Gujarat Board GSEB HSC 12th Science Result 2019

छिंदवाड़ा. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है।
12वीं की प्रदेश स्तरीय टॉप-10 मेरिट में छिंदवाड़ा जिले के तीन बच्चों ने जगत बनाई है। इनमें 297627706 रोल नंबर का छात्र विजेता पिता शिवशंकर पवार शा.उ.मा.वि. रिद्धोरा, छिन्दवाड़ा 465 अंकों के साथ कला समूह में आठवां पायदान पर है। वहीं विज्ञान-गणित समूह में रोल नंबर 297640291 से शामिल रोहित पिता रामचरण पाल शा. आदर्श बहु.उ.मा.वि. उत्कृष्ट छिंदवाड़ा 476 अंक लाकर आठवां और विज्ञान जीव समूह में रोल नंबर 297627012 से बैठा हर्षवर्धन पिता राहुल बुले सनफ्लावर ई/एच उ.मा.वि. मोहगांव हवेली सौंसर छिंदवाड़ा ने 468 अंक के साथ आठवां स्थान प्राप्त किया है।
10वीं की जिलास्तरीय मेरिट

हाईस्कूल की जिलास्तरीय मेरिट में नवदीप विद्या मंदिर अमरवाड़ा की सृष्टि पिता घनश्याम सोनी, शांति निकेतन स्कूल सौंसर की राजेश्वरी पिता लखनलाल सिरसे और शासकीय बालक हासे स्कूल चांद का छात्र अंकित पिता शिव प्रसाद माहोरे प्रथम है। इन तीनों बच्चों ने 500 में से 488 नम्बर प्राप्त किए है। वहीं बिछुआ के शासकीय स्कूल की वेदिका पिता शहदेव दूसरे नंबर पर 487 अंक के साथ है, वहीं सरस्वती हासे स्कूल पांढुर्ना की माधुरी पिता पनधारी 486 अंक लाकर तीसरे नंबर पर है।
12वीं की जिलास्तरीय मेरिट

कला समूह में मंजु पिता सेवकराम वर्मा 457 अंक लाकर जिले में प्रथम आई है। वहीं बालाजी पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा की सपना पिता भिकमचंद वर्मा 452 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। साइंस मैथ्स-बायो ग्रुप में ज्ञानदीप हासे स्कूल अमरवाड़ा की शप्निल पिता ओमप्रकाश विश्वकर्मा 466 अंक लाकर प्रथम और संकल्प हासे स्कूल सौंसर का यश पिता सुरेश भी 466 अंक के सथ प्रथम है। दूसरे नंबर पर शासकीय गल्र्स कैलाश नगर स्कूल छिंदवाड़ा की मिताली पिता राकेश मालवी 464 अंक के साथ है तथा ज्ञानदीप हासे स्कूल अमरवाड़ा का हर्षित सुरेंद्र ठाकुर व शासकीस स्कूल बिछुआ का अनुराग पिता सहदेव 461-461 अंक लाकर तृतीय स्थान पर हैं। वाणिज्य समूह में बालाजी पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा की पे्ररणा पिता संजय साहू 456 अंकर लाकर प्रथम और सस्सवती स्कूल गणेश चौक छिंदवाड़ा की दिशा पिता शशिकांत 451 अंक लाकर दूसरे नंबर पर है। कृषि समूह में शासकीय एलबीएस हिंदी हासे स्कूल पांढुर्ना की पल्लवी पिता सुभाष माते प्रथम है। होमसाइंस ग्रुप में विदुषी पिता धनंजय बांघरे 427 अंक के साथ प्रथम है।

Home / Chhindwara / एमपी बोर्ड रिजल्ट : यह हैं जिले के टॉपर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो