scriptmp election 2018 :मतदाताओं ने जाना हर वोट का महत्व, लिया संकल्प | mp election | Patrika News

mp election 2018 :मतदाताओं ने जाना हर वोट का महत्व, लिया संकल्प

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 15, 2018 11:49:04 am

Submitted by:

ashish mishra

पत्रिका’ जनादेश अभियान के तहत डेनियलसन कॉलेज में कार्यक्रम किया गया।

patrika news

mp election 2018 :मतदाताओं ने जाना हर वोट का महत्व, लिया संकल्प,देखें वीडियो


छिंदवाड़ा. ‘पत्रिका’ जनादेश अभियान के तहत डेनियलसन कॉलेज में कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. एस अल्बर्ट ने विद्यार्थियों को मतदान का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में हम सभी को बढ़-चढक़र हिस्सा लेना है। यह वही समय है जब हम सोच समझकर अपना वोट दें और एक ऐसी सरकार बनाएं जो हमारी उम्मीदों पर खरी उतरे। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए खुद के साथ दूसरों को भी आप जागरूक करें ताकि शत प्रतिशत मतदान हो सके। कार्यक्रम के अंत में सभी ने ईमानदार, समझदार और जवाबदेह प्रतिनिधि चुनने एवं मतदान के लिए परिजन और मित्रों को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. रविन्द्र नाफड़े, प्रो. पी भुसानकर सहित स्टाफ मौजूद रहा। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी मतदान को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में शामिल अधिकतर विद्यार्थी पहली बार मतदान करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज वह खुश है कि इस बार लोकतंत्र के महापर्व में वह भी हिस्सेदारी देंगे। उन्होंने कहा कि हम युवा यह चाहते हैं कि अच्छे विजन वाले प्रत्याशी को ही चुनकर विजयी बनाए। जिससे हमारे शहर का विकास हो सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो