scriptतीन युवकों की मौत के बाद सांसद ने दिया मदद का आश्वासन | MP gave assurance of help | Patrika News
छिंदवाड़ा

तीन युवकों की मौत के बाद सांसद ने दिया मदद का आश्वासन

जिले के सांसद नकुलनाथ अपनी पत्नी के साथ सौंसर पहुंचे और दुखी परिवारों के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की।

छिंदवाड़ाJul 08, 2019 / 05:47 pm

Sanjay Kumar Dandale

MP

MP

सौंसर . एक जुलाई को नगर के वार्ड नंबर 9 में सिनेमा चौक स्थित परिसर के पुराने कुएं में हादसे के दौरान तीन युवकों की हुई मौत हो गई। जिले के सांसद नकुलनाथ अपनी पत्नी के साथ सौंसर पहुंचे और दुखी परिवारों के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। वार्ड क्र. 12 के श्रीराम मधुकर राजूके की विधवा पत्नी एवं बच्चों से मिलकर ढांढस बंधाया। वहीं रोजगार एवं सांसद निधि से आर्थिक सहायता दिलाने की हर संभव मदद की बात कही। हादसे में मृत वार्ड नंबर 9 के शाहिद शेख एवं शाकिर शेख के परिजन से भी मिलकर परिवार को आर्थिक सहायता और हरसंभव मदद की बात उन्होंने कही।

सांसद नकुलनाथ अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय प्रवास दौरान छिंदवाड़ा से नागपुर की ओर जाते समय रविवार को नगर की कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने द्वारा संगठन की मजबूती, संगठन के विस्तार और सदस्यता बढ़ाने को लेकर अभियान चलाने के संबंध में चर्चा की। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री अनिल ठाकरे एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत कर पुष्पगुच्छ भेंट किए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो