scriptसांसद ने दी करोड़ों की सौगात | MP gifted crores | Patrika News
छिंदवाड़ा

सांसद ने दी करोड़ों की सौगात

यहां करोड़ों के शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया

छिंदवाड़ाOct 22, 2019 / 06:12 pm

arun garhewal

सांसद ने दी करोड़ों की सौगात

सांसद ने दी करोड़ों की सौगात

छिंदवाड़ा. अमरवाड़ा. अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पेठ देवरी में प्रथम आगमन पर नकुल नाथ का ग्राम वासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए नकुल नाथ ने कहा कि मैं आपके आशीर्वाद से संसद में पहुंच हूं इसीलिए आज आपके बीच आपको धन्यवाद देने आया हूं। उन्होंने आगे कहा कि हमने जो वचन दिया था उसे निभाया है मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सबसे पहले किसानों के कर्ज काफी की सौगात दी है लेकिन भाजपा लोगों को गुमराह कर रही है। कर्जमाफी तीन चरणों में पूरी की जाएगी। कार्यक्रम को विधायक कमलेश शाह , निर्मल पटेल संतोष डेहरिया ने भी संबोधित किया। इस मौके पर पीएचई एवं प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे ने पीएचई के कार्यपालन यंत्री को पेयजल संबंधी सभी समस्याओं के निराकरण की शीघ्र कार्यवाही करने कहा।
पिपरिया गुमानी में भी किया जनसभा : नकुल नाथ ने पिपरिया गुमानी में भी जनसभा को संबोधित किया। यहां करोड़ों के शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया पेयजल टंकी सीमेंट कांक्रीट रोड भवन पुल का लोकार्पण और शिलान्यास किया । इस मौके पर चौरई विधायक सुजीत चौधरी पांढुर्णा विधायक निलेश उईके, उमेश शर्मा, श्यामलाल संजय ठाकुर, कोमल बेलवंशी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि अशोक तिवारी, इंद्रपाल पटेल, निर्मल पटेल, चंपालाल कुचे, यज्ञनेस शर्मा, सलीम खान, दीपक नेमा, विनोद चौरसिया, शैलेंद्र जैन, खुशनयन सूर्यवंशी, अरुण साहू, नविता चौरसिया, गीता विश्वकर्मा कैलाश जैन, कल्याण पटेल, गणेश बाबा , सुरेश साहू, एजाज खान, भूपेंद्र पटेल, मनोज श्रीवास्तव, ओपी नामदेव, मोनू चौरसिया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो