scriptविभाग ने कॉलेजों को बजट जारी कर कहा न करें आडंबरपूर्ण आयोजन | mp higher education | Patrika News
छिंदवाड़ा

विभाग ने कॉलेजों को बजट जारी कर कहा न करें आडंबरपूर्ण आयोजन

प्राचार्यों को निर्देश भी जारी किया है।

छिंदवाड़ाJul 21, 2019 / 01:05 pm

ashish mishra

patrika

विभाग ने कॉलेजों को बजट जारी कर कहा न करें आडंबरपूर्ण आयोजन

छिंदवाड़ा. अक्सर शासकीय कॉलेजों में सेमीनार के आयोजन औपचारिकता बनकर रह जाते हैं, लेकिन अब शायद ऐसा नहीं होगा। उच्च शिक्षा विभाग ने जिले सहित प्रदेश के छह शासकीय कॉलेजों को वर्ष 2019-20 में सेमीनार आयोजित करने के लिए बजट आवंटन के साथ ही प्राचार्यों को निर्देश भी जारी किया है। उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक(वित्त) घनश्याम सिंह ने जारी किए निर्देश में कहा है कि सेमीनार आयोजित करने का प्रमुख उद्देश्य है कि शोध कार्य में लगे वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद् एक साथ बैठकर विचारों का आदान-प्रदान करें और कार्यों को बढ़ावा दें। इसके लिए जरूरी है कि साधन और समय का उपयोग विचारों के आदान प्रदान में हो और आडंबरपूर्ण आयोजन बिल्कुल न किया जाए। इसके अलावा यह ध्यान रखा जाए कि कॉलेज का वही विभाग सेमीनार आयोजित कराए जिसने इस वर्ष नहीं कराया है। अगर आयोजन संभव नहीं है तो तत्काल विभाग के कार्यालय को सूचित किया जाए जिससे आवंटन राशि अन्य कॉलेज को आवंटित किया जा सके। अगर प्राचार्य ऐसा नहीं करते हैं तो आवंटन राशि लैप्स होने पर वह व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। सेमीनार आयोजन के पश्चात आवंटन राशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र योजना शाखा को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराना होगा।
जिले के गल्र्स कॉलेज को 70 हजार रुपए आवंटित
उच्च शिक्षा विभाग ने जिले से एकमात्र राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज को ‘सफलता के सूत्र समय प्रबंधन, दक्षता एवं आत्मविश्वास’ विषय पर दो दिवस का सेमीनार आयोजित करने के लिए 70 हजार रुपए बजट आवंटित किया है। विभाग ने प्रदेश के छह अन्य कॉलेजों को भी बजट जारी किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो