scriptस्टॉप डैम के गेट नहीं, बह रहा पानी | No gate of stop dam, water flowing | Patrika News
छिंदवाड़ा

स्टॉप डैम के गेट नहीं, बह रहा पानी

अंबाड़ा के पास नदी पर बने स्टॉप डैम के गेट नहीं लगाए जाने से पानी बह रहा हैैं। पहले डैम में गेट थे पर वे चोरी हो गए।

छिंदवाड़ाOct 25, 2021 / 07:15 pm

Sanjay Kumar Dandale

dam

dam

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना. अंबाड़ा के पास नदी पर बने स्टॉप डैम के गेट नहीं लगाए जाने से पानी बह रहा हैैं। पहले डैम में गेट थे पर वे चोरी हो गए। प्रशासन ने किसानों की मांग पर जनपद पंचायत के आरइएस विभाग को आदेश देकर डेम के गेट लगाने को कहा था। गेट न लगने से व्यर्थ पानी बह रहा है।
पंचनामा कार्रवाई के बाद से आज तक इंजीनियर ने इसकी सुध नहीं ली है। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से स्टॉप डैम को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। पानी रोककर किसानों को फायदा पहुंचाने के विपरीत डैम का पानी व्यर्थ बह रहा है। आसपास के खेतों के किसानों ने बताया कि बीस साल पहले स्टॉप डैम को बनाया गया था।
जल संरक्षण के लिए बनाए गए इस डैम के लोग गेट चुरा ले गए। पंचायत ध्यान नहीं देती है। इसका खामियाजा किसानों को उठाना पड़ रहा है। प्रशासन को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए।

Home / Chhindwara / स्टॉप डैम के गेट नहीं, बह रहा पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो