scriptइन शासकीय योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ, जानें वजह | Not getting the benefits of these government schemes, Reasons to know | Patrika News
छिंदवाड़ा

इन शासकीय योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ, जानें वजह

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव का मामला

छिंदवाड़ाJul 09, 2019 / 11:44 am

Dinesh Sahu

Not getting the benefits of these government schemes, Reasons to know

इन शासकीय योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ, जानें वजह

छिंदवाड़ा. केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ जमीनी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा विभागीय कार्यक्रम अनमोल टेबलेट की राशि का भी भुगतान नहीं किया गया है। इसके चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव अंतर्गत कार्यरत एएनएम, आशा कार्यकर्ता समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों में रोष व्याप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले जिला मुख्यालय से जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शरद बंसोड़ औचक निरीक्षण करने जुन्नारदेव पहुंचे थे। उस समय कर्मचारियों ने उक्त समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया, जिसके बाद डीएचओ डॉ. बंसोड़ ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
वहीं बीएमओ डॉ. आर.आर सिंह ने बताया कि कर्मचारियों द्वारा समय पर चाही गई जानकारी उपलब्ध नहीं कराया जाना है। हालांकि अधिकांश योजनाओं की राशि का भुगतान किया गया, लेकिन बजट न होने से कुछ में दिक्कत हो सकती है।
इन योजनाओं का नहीं मिला पैसा –


1. परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत नसबंदी ऑपरेशन।

2. संस्थागत डिलेवरी के लिए मिलने वाली प्रोत्साहन राशि।

3. अनमोल टेबलेट की 9000 रुपए की राशि।
4. निरोगी काया कार्यक्रम के तहत प्रोत्साहन राशि।

5. पल्स पोलियो अभियान के तहत मानदेय आदि शामिल है।

Home / Chhindwara / इन शासकीय योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ, जानें वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो