scriptबंद ही नहीं हो रहा कच्ची शराब का कारोबार | Not only the turn of the raw liquor business | Patrika News
छिंदवाड़ा

बंद ही नहीं हो रहा कच्ची शराब का कारोबार

अवैध कच्ची शराब की रोकथाम को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में सर्चिंग करते हुए अवैध शराब निर्माण करने वाले स्थानों पर दबिश देकर कार्रवाई की

छिंदवाड़ाJan 12, 2019 / 11:36 pm

arun garhewal

Not only the turn of the raw liquor business

बंद ही नहीं हो रहा कच्ची शराब का कारोबार

छिंदवाड़ा. सौंसर. आबकारी विभाग सौंसर की ओर से अवैध कच्ची शराब की रोकथाम को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में सर्चिंग करते हुए अवैध शराब निर्माण करने वाले स्थानों पर दबिश देकर कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को सौंसर आबकारी की टीम ने रामाकोना क्षेत्र राघादेवी, बड़ौसा, पनिहारी, खैरी आदि क्षेत्रों में सर्चिंग करते हुए अवैध कच्ची शराब निर्माण करने वालों के स्थानों एवं नदी नालों में दबिश दी । इस दौरान ग्राम पनिहारी में लगभग 3000 किलो लाहन नाले किनारे जब्त कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। शनिवार को भी कन्हान क्षेत्र राघादेवी, बडोसा, देवी खेरी, पनियारी, क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब निर्माण करने वाले स्थानों पर दबिश दी गई। जिसमें ग्राम पनिहारी में नाले किनारे 3 हजार किलो महुआ लाहन पकड़ा गया और जगह पर ही नष्ट करते हुए अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
केके कश्यप ने बताया कि अवैध कच्ची शराब को लेकर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान मोतीलाल बागरसे, नरेश सलाम, हनुमान सिंह, सोनू उइके आदि उपस्थित थे।

Home / Chhindwara / बंद ही नहीं हो रहा कच्ची शराब का कारोबार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो