scriptdamage to vegetable and crops : अब अति बारिश से किसान परेशान, सब्जी-फसल को नुकसान | Now farmers suffer due to excessive rain | Patrika News
छिंदवाड़ा

damage to vegetable and crops : अब अति बारिश से किसान परेशान, सब्जी-फसल को नुकसान

किसानो के खेतों में लगी सब्जी फसल जैसे गोभी, टमाटर, गिलकी, मिर्च सहित तुअर, मूंग की फसल को भी अब रोग लगने लगा है।

छिंदवाड़ाSep 15, 2019 / 06:14 pm

Sanjay Kumar Dandale

vegetable and crops

vegetable and crops

अब अति बारिश से किसान परेशान, सब्जी-फसल को नुकसान
छिंदवाड़ा/पालाखेड़/ दो दिनो से क्षेत्र में हो रही रिमझिम बारिश और साथ में धुंध की वजह से क्षेत्र के किसानो को अब एक बार फिर अपनी फसलों को लेकर चिन्ता होने लगी है। किसानो के खेतों में लगी सब्जी फसल जैसे गोभी, टमाटर, गिलकी, मिर्च सहित तुअर, मूंग की फसल को भी अब रोग लगने लगा है। जिसकी वजह से किसानों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही। ज्ञात हो कि क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से नदी, नाले और कुएं तालाब लबालब हो गए है। अधिक बारिश से किसानों के लिए मुसीबत बन रही है। मोहखेड़ विकासखंड का अधिकांश किसान सब्जी फसल पर आश्रित रहते है ।
सांवरी बाजार / अत्यधिक बारिश से अब किसान की फसलें बर्बाद हो रही हैं। क्षेत्र के ग्राम टेमनी, सलैया, सांवरी, बदनूर, पौनार, रजाड़ा, पालाखेड़, जूनापानी, भुताई, मुजावर, मैनीखापा, लावाघोगरी आदि में फसलें पूरी तरह से तबाही की ओर है। अभी लगभग सोयाबीन, मक्का मूंगफल्ली, टमाटर, धनिया, गोभी आदि की फसलें पूरी तरह खराब हो चुकी है। किसानों के चेहरे पर मायूसी नजर आने लगी है। अब किसान सरकार की ओर मुआवजे की नजर से देख रही है। अब देखना होगा किसानों को लेकर सरकार क्या निर्णय लेती हैं।

Home / Chhindwara / damage to vegetable and crops : अब अति बारिश से किसान परेशान, सब्जी-फसल को नुकसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो