scriptकिसानों से अब कपास की ओपन खरीदी | Now open auction of cotton | Patrika News
छिंदवाड़ा

किसानों से अब कपास की ओपन खरीदी

कृषि उपज मंडी सौंसर में सीसीआइ कर रही खरीदारी

छिंदवाड़ाMay 27, 2020 / 11:34 pm

Rajendra Sharma

 ne cotton ki kharidi ki

खंडवा। कृषि उपज मंडी में नीलामी के लिए आए कपास से भरे वाहन।

छिंदवाड़ा/ (सौंसर) कृषि उपज मंडी सौंसर में 27 मई से सूची के अनुसार कपास खरीदी बंद कर ओपन नीलामी की जाने गली है।
मंडी सचिव नीतू उईके ने बताया कि 30 मई तक जारी सूची निरस्त मान ली गई है। उन्होने बताया कि मंडी प्रांगण में आने वाली कपास की गाडिय़ों को मंडी में क्रमानुसार टोकन प्रदान किए जाएंगे एवं सीसीआइ द्वारा एक दिन में क्रय की जाने वाली गाडिय़ों को छोडकऱ मंडी प्रांगण में शेष रहने वाले वाहनों को दूसरे दिवस के लिए टोकन प्रदान किए जा रहे हैं। 120 वाहन कपास की एक दिन में खरीदी की जाएगी।
किसान भाइयों से निवेदन किया गया है कि एक वाहन चालक एवं एक कपास मालिक कुल 2 व्यक्तियों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क या गमछा लगाकर मंडी में प्रवेश दिया जाएगा। मंडी गेट पर स्वयं या परिवार का सदस्य उपस्थित होकर आधार कार्ड, ऋण पुस्तिका, पासबुक एवं समग्र आइडी की छायाप्रति प्रस्तुत करने पर ही संबंधित को मंडी में प्रवेश दिया जाएगा। आगामी जून माह में मानसून की संभावना को देखते हुए मंडी में आने वाले कृषक अपनी उपज को बारिश से बचाने के लिए पूरी तैयारी के साथ आए। ऐसे कृषक जिन्होंने पूर्व में अपना कपास पूर्व में विक्रय कर दिया है दोबारा वितरण के लिए आने पर कपास का रकबा एवं विक्रय की गई मात्रा की जानकारी साथ लेकर आएंगे। मंडी सचिव ने बताया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सुबह सात से 12 बजे तक ही वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा। रात्रि में किसी भी वाहन का प्रवेश निषेध होगा।

Home / Chhindwara / किसानों से अब कपास की ओपन खरीदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो