scriptप्राचार्य को गिनाईं समस्याएं, जल्द समाधान की मांग | NSUI submitted a memorandum | Patrika News
छिंदवाड़ा

प्राचार्य को गिनाईं समस्याएं, जल्द समाधान की मांग

एनएसयूआइ ने सौंपा ज्ञापन

छिंदवाड़ाFeb 16, 2020 / 01:05 pm

Rajendra Sharma

15_chw_03_dc.jpg
छिंदवाड़ा/ एनएसयूआइ के पीजी कॉलेज अध्यक्ष पुष्पराज पटेल के नेतृत्व में शनिवार को छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मार्च 2020 में होने वाली परीक्षा के आवेदन भरने की तारीख बढ़ाए जाने की मांग की गई। इसके साथ ही पूरक परीक्षा में असफल रहे छात्रों कि एडिमशन शुल्क वापस किए जाने, अजा, अजजा के गृहवास के फॉर्म का पोर्टल खुलवाने, त्रुटिवश छात्रों द्वारा जमा किए गए एडमिशन शुल्क की वापसी, कॉलेज में होने वाली समस्त गतिविधियों को की जानकारी ज्यादा से ज्यादा छात्रों तक पहुंचाने की मांग की गई।
प्राचार्य को ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से जिला एनएसयूआइ प्रभारी आशीष साहू, अध्यक्ष विक्रम साहू, पीजी कॉलेज के छात्र संजय बरासिया, रविन्द्र साहू, शिवांश सोनी, सुमित, शुभम डेहरिया, सेलेंद्र सरयाम, अतुल भिझड़ेकर, पवन चौरिया आदि उपस्थित रहे। प्राचार्य ने परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग को स्वीकार करते हुए अब 19 फरवरी तक परीक्षा फार्म जमा होने की जानकारी दी।

Home / Chhindwara / प्राचार्य को गिनाईं समस्याएं, जल्द समाधान की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो