scriptOld Age Day : 100 वर्ष पूर्ण करने वाले बुजुर्गों को दिया गया यह विशेष सम्मान, पढ़ें पूरी खबर | Old Age Day : Honor to 100 year old mans | Patrika News
छिंदवाड़ा

Old Age Day : 100 वर्ष पूर्ण करने वाले बुजुर्गों को दिया गया यह विशेष सम्मान, पढ़ें पूरी खबर

गोधुलि आश्रम में वृद्धजन दिवस मनाया गया

छिंदवाड़ाOct 02, 2019 / 01:01 am

Rajendra Sharma

Old Age Day

Old Age Day

छिंदवाड़ा/ गोधुलि वृद्धाश्रम में मंगलवार को कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा की अध्यक्षता में वृद्धजन दिवस मनाया गया। इस दौरान 100 वर्ष पूर्ण करने वाले बुजुर्गों को एक हजार रुपए व शाल श्रीफल देकर शतायु सम्मान किया गया। साथ ही वृद्धाश्रम के समस्त वृद्धजन बाहर से आए वृद्धजनों को तिलक लगाकर, माला पहनाकर शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस दौरान कलापथक दल के कलाकारों ने वृद्धजनों के पसंद के भजन व गीत गाए। कलापथक दल के कर्णेश यादव ने शिव तांडव स्रोत से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही आधार फाउंडेशन के एमआर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी। इस अवसर पर नगर निगम महापौर कांता सदारंग, जिला पंचायत सीइओ डॉ.वरदमूर्ति मिश्रा, निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले, सामाजिक न्याय के उप संचालक सहित अन्य उपस्थित थे।
शिविर में किया बुजुर्गों का उपचार

वृद्धजन दिवस पर मंगलवर को कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा एवं जिला आयुष अधिकारी के निर्देशानुसार शासकीय होम्योपैथी व आयुर्वेद औषधालय छिंदवाड़ा की टीम ने गोधुलि वृद्धाश्रम में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया। इस अवसर पर डॉ. धर्मेंद्र मेरावी और डॉ. सुरभि शारंगपुरे ने करीब 86 वृद्धजनों का उपचार किया। साथ ही निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले एवं वृद्धजनों को डेंगू से बचाव की होम्योपैथी औषधि पिलाई गई। धीरेन्द्र तिवारी, रिंकू साहू एवं दुर्गा बाई डोंगरे ने निशुल्क औषधि वितरण किया।
सजग परिषद ने विश्व वृृद्धजन दिवस मनाया

सर्व जागृृति गण परिषद् के अतर्गत अखंड देश भक्ति-जन जागृृति अभियान से जुड़े लोगों ने मंगलवार को वृद्धजन दिवस मनाया। संस्था के संयोजक कृपाशंकर यादव ने बताया कि विश्व वृृद्धजन दिवस मनाने का उद्देश्य जनसाधारण में वृृद्धजनों को सम्मान देने की भावना पैदा करना, उनके स्वास्थ्य, सेवा, सहायता में विशेष ध्यान देना के लिए सजग करना है। इस विश्व वृृद्धजन दिवस पर सजग कार्यालय इएलसी हॉस्टल में प्रात: आठ से 10 बजे तक संगोष्ठि आयोजित की गई। इसके बाद सजग परिषद के सदस्यों एवं चिकित्सक के साथ वृृद्धजनों के घरों में पहुंचकर सौजन्य भेंट गई। सेनियल विश्वास मैथ्यू 91 वर्ष, गं.भा. लक्ष्मीबाई एन. चिंचालकर 94 वर्ष, नीलकंठ शिरबावीकर 91 वर्ष, विजय पुरुषोत्तम केकड़े 88 वर्ष आदि के निवास स्थान पहुंचकर सौजन्य भेंट की, शॉल श्रीफल माला, पुष्प, तिलक के साथ सम्मान किया, इस दौरान यादव ने प्रकृृति प्रेमियों को पानी रोको-पौधे रोपो- पॉलीथिन त्यागों का आह्वान किया। तुलसी, बेल, नींबू के पौधे वितरित किए। दोपहर तीन से चार बजे भजन-कीर्तन की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर इंजी. वासुदेव साधवानी, इंजी. रोशन लाल माहोरे, इंजी. पवन मैथ्यू, रविन्द्र सिंह कुशवाह, दिनेश दौडक़े, एसके सरसवार, विजय कुमार चौधरी, शोभाराम बैठवार, मुरलीधर ओक्टे, डॉ. केएल पाल, लक्ष्मण राव दौडक़े, टीकाराम साहू, अमरसिंग यादव, ज्योतीबाई, सुन्दरबाई, देवकीबाई, शशिकांता, शिवम यादव, लक्ष्मीबाई आदि की सहभागिता रही।

Home / Chhindwara / Old Age Day : 100 वर्ष पूर्ण करने वाले बुजुर्गों को दिया गया यह विशेष सम्मान, पढ़ें पूरी खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो