script21 जनवरी तक खेल-खेल में करेंगे स्वच्छता के प्रति जागरूक, जानें प्लानिंग | Organizing different sports competitions under Anand Utsav | Patrika News
छिंदवाड़ा

21 जनवरी तक खेल-खेल में करेंगे स्वच्छता के प्रति जागरूक, जानें प्लानिंग

आनंदोत्सव के तहत विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

छिंदवाड़ाJan 15, 2019 / 12:21 am

Rajendra Sharma

Organizing different sports competitions under Anand Utsav

Organizing different sports competitions under Anand Utsav

छिंदवाड़ा. नगर पालिक निगम के आनंद उत्सव की शुरुआत सोमवार को हुई। इस उत्सव के तहत 21 जनवरी तक विविध कार्यक्रम होंगे। बच्चों से लेकर युवाओं और अन्य शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।
पहले दिन डाइड परिसर स्थित सीडब्ल्यूएसएन कन्या छात्रावास में छात्राओं के बीच कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। दिव्यांग छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर प्रतिभा दिखाई। इसके अलावा स्थानीय प्रतापशाला में भी दिव्यांगों के लिए कुर्सी दौड़, 50 मीटर दौड़, जलेबी दौड़ तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं टाउनहॉल में दोपहर दो बजे कौशल प्रशिक्षण प्रशिक्षणार्थियों के बीच रोल प्ले, क्विज, स्वच्छ भारत मिशन थीम सहित अन्य साहित्यिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह कार्यक्रम एनयूएलएम के मार्गदर्शन में आयोजित हुए, जिसमें एनआइआइटी, एसआइटीडी, अम्बुजा फाउंडेशन एवं कार्ड संस्थाओं से जुड़े छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतिभागियों ने स्वच्छ भारत मिशन थीम पर नाटक, गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर शहर को स्वच्छ रखने तथा कचरे के पृथक्करण एवं संग्रहण करने का संदेश दिया।
छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति की भावनाओं से ओत-प्रोत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए। वहीं छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लेकर आकर्षक रंगोली बनाई। कार्यक्रम में निगम के सहायक आयुक्त आरएस बाथम ने अपने संबोधन में आनंद उत्सव की अवधारणा पर प्रकाश डाला और छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को सराहते हुए कहा कि आनंद उत्सव के माध्यम से हम अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के साथ ही अपने आस-पास हंसी ख़ुशी का माहौल उत्पन्न करेंंगे। उन्होंने स्वच्छता पर प्रस्तुत किए कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए स्वच्छ भारत मिशन पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में एनयूएलएम के सिटी मिशन मैनेजर उमेश पयासी, सेवंती पटेल व सबइंजीनियर राजवीर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे। बता दें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

Home / Chhindwara / 21 जनवरी तक खेल-खेल में करेंगे स्वच्छता के प्रति जागरूक, जानें प्लानिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो