scriptयोजनाओं की असफलता: तस्वीर बयां करते हैं आंकड़े, नहीं थम रही रफ्तार | Outbreak of malaria | Patrika News
छिंदवाड़ा

योजनाओं की असफलता: तस्वीर बयां करते हैं आंकड़े, नहीं थम रही रफ्तार

तीन लाख मच्छरदानी वितरण के बावजूद एक महीने में मिले 217 मलेरिया पॉजिटिव

छिंदवाड़ाJul 22, 2019 / 12:00 am

prabha shankar

Half a hundred villages the district come under grip of malaria, stir

Half a hundred villages the district come under grip of malaria, stir

छिंदवाड़ा. जिले में मलेरिया का प्रकोप नहीं थम रहा है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद लगातार पॉजिटिव मरीज चिह्नित किए जा रहे हैं। जिला मलेरिया विभाग की मासिक रिपोर्ट के तहत माह जून 2019 में 217 मलेरिया पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा खराब स्थिति हर्रई, तामिया तथा जुन्नारदेव विकासखंड की है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि मलेरिया रोग से पीडि़त किसी मरीज की मौत नहीं हुई है तथा विगत वर्ष की अपेक्षा इस बार पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटी है।
उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा जून माह को मलेरिया नियंत्रण माह के रूप में मनाया गया। लोगों को जागरूक करने कई प्रयास किए गए, लेकिन स्थिति जस की तस है।

निशुल्क बांटी गई मच्छरदानी
डब्ल्यूएचओ के माध्यम से जिले के समस्त विकासखंडों में करीब तीन लाख मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया गया, जिसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों से मलेरिया संक्रमण नियंत्रित नहीं हो सका है।

विभाग द्वारा जारी की गई
सूची के अनुसार ब्लॉकवार बांटी गई मच्छरदानी की स्थिति
ब्लॉक वितरित मच्छरदानी
पिंडरईकलां 46970
मोहखेड़ 25450
परासिया 33100
अमरवाड़ा 22300
जुन्नारदेव 75780
तामिया 34700
हर्रई 13700
बिछुआ 17250
चौरई 21950
सौंसर 3950

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो