scriptओवरलोड डंपर पुलिस ने किया जब्त | Overloaded dumpers seized by police | Patrika News
छिंदवाड़ा

ओवरलोड डंपर पुलिस ने किया जब्त

डंपरों पर कार्रवाई

छिंदवाड़ाMar 09, 2019 / 04:53 pm

sunil lakhera

Overloaded dumpers seized by police

ओवरलोड डंपर पुलिस ने किया जब्त

दमुआ. पुलिस ने ओवर लोडिंग चल रहे डंपरों पर कार्रवाई करते हुए नौ डंपर जब्त कर लिया है।
थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में खुलेआम कोयला चोरी और ओवरलोडिंग की शिकायत मिल रही थीं। इसके बाद मोहन कॉलरी तथा 16-17 ओपन कास्ट घोरावाड़ी से सतपुड़ा तापग्रह सारनी कोयला परिवहन कर रहे 9 हाइवा डंपरों को जब्त कर थाने में खड़ा कर लिया है।
इन वाहनों की जांच में पाया गया कि इन डंपरों में ओवरलोड कोयला भरा हुआ था और कई वाहन अनफिट थे और कुछ के आवश्यक दस्तावेज भी नहीं थे। दमुआ पुलिस ने खनिज विभाग और डब्लूसीएल को पत्र लिखकर कोयला परिवहन कर रहे इन डंपरों की जानकारी भी चाही है।
पुलिस ने बताया कि एमपी 28 एच 2244, एमएच 40 बीजी 8763, एमपी 28 एच 1728, एमपी 04 एचई 4898, एमपी 28 एच 1703, एमएच 31 एफसी 2029, एमपी 04 एचई 4601, एमएच 40 एन 4867, एमएच 40 बीजी 8463 को थाने में खड़ा कर लिया है।
इसके साथ ही 8 मार्च की शाम को पुलिस ने 9 डंपरों के चालान काटे और धारा 9/177, 39/192, 8/180, 3/182 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आगे जांच की जा रही है।
दो हजार का फरार वारंटी गिरफ्तार- पुलिस अधीक्षक मनोज राय के निर्देश पर नगर निरीक्षक अरविंद दुबे के आदेश पर फरार दो हजार का इनामी वारंटी गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर आरक्षक दिलीप रक्षक गोपाल साहू एवं सैनिक देवेंद्र सूर्यवंशी ने आरोपी विनोद मालवीय विश्वकर्मा बरारीपुरा को धर दबोचा। वह वन अधिनियम के प्रकरण में 2011 से फरार चल रहा था। आरोपी विनोद विश्वकर्मा पर पुलिस विभाग ने दो हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। वहीं अकलमा निवासी योगेश सिरसाम (28) को पेशी पर अनुपस्थित रहने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

Home / Chhindwara / ओवरलोड डंपर पुलिस ने किया जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो