scriptप्रशासन के आदेश से उलझन में पंचायत सचिव, 30 अप्रैल तक दी मोहलत | Panchayat secretary confused by the order of administration | Patrika News
छिंदवाड़ा

प्रशासन के आदेश से उलझन में पंचायत सचिव, 30 अप्रैल तक दी मोहलत

लॉकडाउन के बीच पीएम आवास की स्वीकृति मांगने से उलझे सचिव

छिंदवाड़ाApr 28, 2020 / 05:42 pm

prabha shankar

construction Work stopped as payment stopped of Pm awas

construction Work stopped as payment stopped of Pm awas

छिंदवाड़ा/ कोरोना लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की स्वीकृति मांगने से जिलेभर के पंचायत सचिव उलझन में पड़ गए हैं। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा समाप्त हो चुके वित्तीय वर्ष 2019-20 के अतिरिक्त लक्ष्य 6600 (छिंदवाड़ा) को पहुंचाते हुए इसका प्रस्ताव 30 अप्रैल तक मांगा गया है। जबकि तीन मई तक लॉकडाउन अवधि होने से पंचायतें न तो ग्राम सभाएं कर सकती हैं और न ही हितग्राहियों के बैंक पासबुक, खसरा नक्शा और एग्रीमेंट समेत अन्य काम हो सकते हैं।
विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल के प्रधानमंत्री आवास योजना संचालक द्वारा जिला पंचायत सीइओ के नाम 27 अप्रैल को जारी पत्र में इस योजना के अतिरिक्त लक्ष्य की स्वीकृति के लिए केवल दो दिन का समय दिया गया है। पंचायत सचिवों के पास पहुंचे पत्र के अनुसार जिले में पात्र हितग्राहियों का पंजीयन और जियो टैगिंग कर शत प्रतिशत स्वीकृति करना है। इस पत्र के आते ही पंचायत सचिव असमंजस में पड़ गए हैं। पूरे देश में तीन मई तक लॉकडाउन होने से आम जनता का घर से निकलना प्रतिबंधित है। तब ग्राम सभा बुलाकर आवास हितग्राही का अनुमोदन समेत अन्य कार्य कैसे होंगे, यह सवाल खड़ा हो गया है।
आजाद पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश संयोजक राकेश चंदेल का कहना है कि लॉकडाउन होने से योजना क्रियान्वयन में व्यवहारिक समस्याएं हैं। जैसे हितग्राही का चयन करने ग्रामसभा नहीं हो पाएगी। वहीं हितग्राही का खसरा-नक्शा, स्टाम्प एग्रीमेंट, बैंक स्टेटमेंट के लिए छिंदवाड़ा जाना नहीं हो पाएगा। तीन मई के बाद लॉकडाउन हटने के बाद ही ये काम सम्भव हो सकते हैं। संगठन ने शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए इसकी समयावधि बढ़ाने की मांग की है।

ग्रामसभा अनुमोदन की जरूरत नहीं: जिपं सीइओ

पं चायत सचिव के सामने आ रही व्यवहारिक समस्या पर जिला पंचायत सीइओ गजेन्द्र सिंह नागेश ने कहा कि पंचायत सचिवों को पीएम आवास के अतिरिक्त लक्ष्य को पूरा करने के लिए नए हितग्राहियों के नाम का अनुमोदन ग्रामसभा से लेने की जरूरत नहीं है बल्कि समग्र आर्थिक सर्वेक्षण 2011-12 की अनुमोदित आवासहीनों की प्रतीक्षा
सूची पर काम करने की आवश्यकता है। यह सूची पहले से ही पंचायतों में उपलब्ध है। इस सूची में वरीयता क्रम में आवासहीनों के नाम लेकर उनकी तुरंत स्वीकृति
दी जाए।
जहां तक हितग्राहियों की आवेदन व दस्तावेजों का सवाल है तो पंचायत सचिव गांव में उपलब्ध हंै, बैंकों के अलावा अन्य सरकारी कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इससे कहीं भी किसी को व्यवहारिक कठिनाई नहीं होगी। इस काम का लक्ष्य 30 अप्रैल निर्धारित है।

Home / Chhindwara / प्रशासन के आदेश से उलझन में पंचायत सचिव, 30 अप्रैल तक दी मोहलत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो