scriptदूसरा डोज लगवाने से कतरा रहे लोग | People who are hesitant to get the second dose | Patrika News
छिंदवाड़ा

दूसरा डोज लगवाने से कतरा रहे लोग

कोरोना वैक्सीन महाअभियान के द्वितीय चरण में 21 और 23 अक्टूबर को लगभग सात हजार लोगों को दूसरा डोज लगाया गया। जिन लोगों ने दूसरा डोज नहीं लगवाया था । उन्हें शिक्षा विभाग की टीम ने कॉल कर प्रेरित किया जा रहा है। इसके बावजूद भी कई लोग टीका लगवाने नहीं आ रहे । स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीन से चार वाहनों से गांवों और शहर में टीका लगाने की व्यवस्था की गई है। इसके बाद भी कई लोग टीका लगवाने में दिलचस्पी नहीं ले रहे।

छिंदवाड़ाOct 24, 2021 / 05:39 pm

Rahul sharma

Certificate of corona vaccine will have to be shown for admission in college, this is the instruction

Certificate of corona vaccine will have to be shown for admission in college, this is the instruction

छिन्दवाड़ा/ पांढुर्ना. कोरोना वैक्सीन महाअभियान के द्वितीय चरण में 21 और 23 अक्टूबर को लगभग सात हजार
लोगों को दूसरा डोज लगाया गया। जिन लोगों ने दूसरा डोज नहीं लगवाया था । उन्हें शिक्षा विभाग की टीम ने कॉल कर प्रेरित किया जा रहा है। इसके बावजूद भी कई लोग टीका लगवाने नहीं आ रहे । स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीन से चार वाहनों से गांवों और शहर में टीका लगाने की व्यवस्था की गई है। इसके बाद भी कई लोग टीका लगवाने में दिलचस्पी नहीं ले रहे। शनिवार तक लगभग 15 हजार ऐसे लोग थे जिन्हें दूसरा टीका लगना था, लेकिन पूरे तहसील में महज करीब 3500 टीके ही लगाए जा सके। प्रशासन ने जनता सेअपील की है वैक्सीनेशन अभियान में सहयोग करें और दूसरा डोज अवश्य लगवाए। देश में 100करोड़ लोगों का टीकाकरण होने की खुशी में भारतीय जनता पार्टी मंडल बिछुआ ने स्वास्थ्य केंद्र में जाकर बीएमओ नीलेश सिड्डाम व चिकित्सकों का सम्मान किया।

Home / Chhindwara / दूसरा डोज लगवाने से कतरा रहे लोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो