scriptसुनामी की शक्ल में पहुंचे आर्मी वर्म, 127 गांव चपेट में | Pest impact on maize crop | Patrika News
छिंदवाड़ा

सुनामी की शक्ल में पहुंचे आर्मी वर्म, 127 गांव चपेट में

छिंदवाड़ा जिले के पांच विकासखंडों में असर: छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा और बिछुआ सबसे ज्यादा प्रभावित

छिंदवाड़ाJul 08, 2019 / 12:19 am

prabha shankar

Pest impact on maize crop

Pest impact on maize crop

छिंदवाड़ा. जिले के मक्का उत्पादक किसानों पर इस समय आपदा आई हुई है। सुनामी की शक्ल में ही इस बार इस बार आर्मी वर्म कीट का प्रकोप हो चुका है जिसकी आशंका पिछले चार महीने से विभाग और वैज्ञानिक जता रहे थे। अब तक जिले में 127 गांवों में सैकड़ों हैक्टेयर में लगी फसल को यह कीट अपनी चपेट में ले चुका है। शुक्रवार को इसकी जानकारी मिलने के बाद जब शनिवार को विभाग, वैज्ञानिकों और कीट विशेषज्ञों ने खेतों की तरफ दौड़ लगाई। उन्होंने जो शुरुआती हालात देखे हैं वे चिंता बढ़़ाने वाले हैं। हालांकि अभी जो कीट दिखे हैं वह पूरी तरह विकसित नहीं हुए हैं। ऐसे में उन पर नियंत्रण हो सकने की बात वैज्ञानिक बता रहे हैं। जिले के पांच विकासखंडों में इस कीट का प्रभाव ज्यादा दिख रहा है। उसमें भी छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा और बिछुआ के गांव ज्यादा प्रभावित दिख रहे हैं। छिंदवाड़ा के 37, अमरवाड़ा के 36 और बिछुआ के 30 गांवों के खेतों में लगी मक्का पर यह कीट आक्रमण कर चुका है। चौरई के 15 और परासिया के 9 गांवों के किसानों की लगाई मक्का में भी इस कीट का प्रकोप के अंश दिख रहे हैं।

पांच विकासखंडों के ये गांव प्रभावित
छिंदवाड़ा विकासखंड
पिंडरईकलां, सलैया, सहपुरा, बीजेपानी, कोटलबर्री, नेर, थुनिया उदना, गुरैया, रोहना, गांगीवाड़ा, भानादेही, सोनापीपरी, मदनपुर, माल्हनवाड़ा, पुलपुलडोह, थुनिया भांड, इमलीखेड़ा, सुसरई, मोआदेई, थावरीटेंका, चौसरा, भूला मोहगांव, डागावानी पिपरिया, करवै पिपरिया, परतला, काराबोह, मेघासिवनी, बनगांव, सारना, मेंढकीताल, चन्हियाकलां, चन्हियाखुर्द, बोहनाखेरी, उमरिया ईसरा, ककई और रामगढ़ी।

परासिया
रिधोरा, छाबडी, छावड़ीकलां, उमरेठ, बीजकवाडा, कचराम, सोनापीपरी, सतनूर, चोपन टेकड़ी
अमरवाड़ा विकासखंड
चरनखापा, कोंडरा, बिनेकी, खकरा चौरई, मेहंदवाड़ा, बाबवई, बड़ेगांव, रजोला, बड़ेगांव, अकलमा, धवाई, खामीहीरा, रिछेड़ा, खिरेटी, मानेगांव, लिंगपानी, नंदोर, दीघावानी, खमरा सकराम, सेजा, दुलारा, ढाड़ा, देवरी गंगाराम, बोरीमाला, मकरवाड़ा, झगडाबोह, हीर्री, उमरिया, रानीकामथ, कोपाखेड़ा, घोघरी, छुआदेई, लहगड़ुआ, बाकामुकासा, मेहलोन।

बिछुआ विकासखंड
बिछुआ, उल्हावाड़ी, लोहारबतरी, खमरा, पिपरियाकलां, पिपरिया खुर्द, दातला, किसनपुर, डोलापांजरा, थोटामाल, पथरी, गुमतरा, खैरीमाली, सामरबोह, तुकडागड़ी, बिछवी, खमारपानी, सांवरी, देवरी, चिर्रेवानी, कुरई, बिसनपुर, सावजपानी, कंंभपानी, गढेवानी, कनहरगांव, देवी कढैया, सुरंगी और आमझिरीखुर्द।

चौरई विकासखंड
लोनीखुर्द, बम्हनीलाला, तेंदनी, रोहना, थावड़ी, मेहगोरा, कुंडा, आमाबोह, घोघरी, पाल्हरी, बांकानागनपुर, केरिया, चंदनवाड़ा, पिपरियासानी, नीलकंठी खुर्द।

सीएम ने दिए निर्देश अनुदान पर मिलेगी दवा
मक्का की फसल पर आर्मी वर्म के प्रकोप की खबर मुख्यमंत्री को भी लग गई। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के सभी मक्का उत्पादक किसानों को इस कीट के नियंत्रण की दवा 50 प्रतिशत अनुदान पर मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। उपसंचालक जेआर हेडाउ ने बताया कि किसानों को अनुदान पर दवा उपलब्ध कराई जा रही है। किसान विभाग से सम्पर्क कर दवा और उसके उपयोग की विधि की जानकारी ले सकते हैं।

Home / Chhindwara / सुनामी की शक्ल में पहुंचे आर्मी वर्म, 127 गांव चपेट में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो