scriptपेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों का विरोध | Petrol and diesel prices rise | Patrika News
छिंदवाड़ा

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों का विरोध

एनएसयूआइ ने पेट्रोल डीजल और गैस के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में पेट्रोलियम मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की एवं प्रदर्शन किया।

छिंदवाड़ाSep 10, 2018 / 04:43 pm

SACHIN NARNAWRE

a

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों का विरोध

एनएसयूआइ ने किया प्रदर्शन
पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों का विरोध

अमरवाड़ा. एनएसयूआइ ने पेट्रोल डीजल और गैस के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में पेट्रोलियम मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की एवं प्रदर्शन किया। नया बस स्टैंड अमरवाड़ा में किए गए केंद्र एवं राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते रविवार को पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दामों में लगातार वृद्धि से आम जनता अधिक त्रस्त हो रही है।
प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल के दामों में निरंतर बढ़ोतरी की जा रही है जिससे महंगाई और बढ़ रही है लगातार बढ़ रहे दामों में रोक लगाकर दाम कम किए जायें जिससे आम जनता को राहत मिल सके। एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने नया बस स्टैंड में प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा, सांसद प्रतिनिधि एवं एनएसयूआई प्रभारी भूपेंद्र सिंह पटेल, युवक कांग्रेस अध्य्क्ष एजाज खान, हिमालय डेहरिया, समन्वय वसीम खान, मनोज श्रीवास्तव , सत्येंद्र पटेल, निखिल नेमा, ब्लाक अध्य्क्ष पंकज पटेल, संदीप लोधी, नीरज वर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष योगेश डेहरिया, शरद सेन, अमित ओरिया, स्वरित विश्वकर्मा, दीपक वर्मा, जितेन्द्र वर्मा, गंबीर लोधी, राकेश पीपल, रोहित करोसिया, दीपक यादव, आयुष बाल्मीकि, राजा वर्मा, विनय पटेल, संजू यादव, सुशील प्रजापति, राहुल ठेकेदार, कपिल मालवी, विक्की इनवाती, अरुण मालवीय, नीलेश साहू, राज दीप वर्मा, गोलू यादव सहित अन्य एनएसयूआइ के कार्यकर्ता मौजूद थे।
ज्यादा किराया वसूल रहे परिचालक
बटकाखापा. सिटी बस पर किराये के नाम से लगेज का अवैध भाड़ा वसूला जा रहा है। ग्राम के देवीप्रसाद कहार ने एक छोटी सी 10 किलो की बोरी छिंदवाडा से बटकाखापा लाया था । जिसका भाड़ा 50 रुपए अतिरिक्त लिया गया। इसके अलावा जो सिटी बस बटकाखापा सुबह 9 बजे छिंदवाडा जाती है उसके परिचालक ने ग्राम के ही हरिओम डेहरिया से उस अवैध किराया वसूला किया। ऐसी घटना आए दिन हो रही है। इसके पहले भी हनीफ खान के साथ भी किराए को लेकर परिचालक से विवाद हो चुका है। सिटी बस के परिचालक ग्रामीण क्षेत्र में मनमानी कर रहे हैं। यात्रियों के साथ दुव्र्यवहार किया जाता है। ग्रामीणों में इससे आक्रोश है।

Home / Chhindwara / पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों का विरोध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो