scriptPetrol – थमी कीमतों की रफ्तार, जानिए वजह | Petrol - Diesel: Speed of stable prices, know the reason | Patrika News
छिंदवाड़ा

Petrol – थमी कीमतों की रफ्तार, जानिए वजह

Petrol – Diesel: एक माह से कम होने शुरू हुए पेट्रोलियम मूल्य:, वाहन चालकों को जेब को राहत

छिंदवाड़ाJan 31, 2020 / 12:21 pm

prabha shankar

Petrol Diesel Price Today

Petrol Diesel Price Today Delhi Kolkata Mumbai Chennai 30th Jan 2020

छिंदवाड़ा/ अंतरराष्ट्र्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में गिरावट से पिछले एक माह से पेट्रोल-डीजल के दामों की रफ्तार कम हुई है। फिलहाल पेट्रोल 83 रुपए तथा डीजल 74 रुपए प्रति लीटर पर बना हुआ है। इससे वाहन चालको की जेब को राहत मिली है। लोग लगातार मूल्य कम होने की उम्मीद कर रहे हैं।
पिछले साल 2019 में जुलाई में प्रस्तुत केंद्र और राज्य के बजट से पहले पेट्रोलियम मूल्यों का आकलन किया जाए तो एक जुलाई 19 को पेट्रोल 75.33 रुपए तथा डीजल 67.15 रुपए प्रति लीटर था। सरकार के बजट के बाद यह क्रमश: 79.86 व 71.64 रुपए हो गया। नवम्बर आते-आते यह मूल्य 82 और 73 रुपए हो गए थे। उसके बाद जनवरी तक यह 85 और 76 रुपए के स्तर पर आ गए। अभी जनवरी के अंतिम माह में उपभोक्ताओं को कुछ राहत अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों के चलते मिली है। इससे जेब का भार कुछ कम हुआ है। पेट्रोल पम्प मालिकों के अनुसार इस समय पेट्रोल पर 33 फीसदी वेट टैक्स देना पड़ रहा है।
तीन माह में पेट्रोल-डीजल की कीमतें
तारीख पेट्रोल डीजल
1.11.19 82.80 73.68
10.11.19 83.00 73.80
30.11.19 84.92 73.66
1.12.19 85.08 73.66
1.12.19 85.11 73.98
31.12.19 85.26 76.02
01.01.20 85.26 76.02
10.01.20 86.15 77.20
29.01.20 83.65 74.57

&विश्वव्यापी मंदी, ठंड से यूरोपियन देशों में डिमांड कम होने तथा अमेरिका-ईरान में तनाव घटने की वजह से कच्चे तेल के दामों में कमी आई है। पिछले एक माह से पेट्रोल-डीजल के दाम कम होना शुरू हुए हैं।
-मनीष पाण्डेय,
उपाध्यक्ष पेट्रोल पम्प डीलर एसोसिएशन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो