scriptराष्ट्रीय योगासना प्रतियोगिता में दिखाएंगे शारीरिक कौशल | Physical skills will be shown in the national yoga competition | Patrika News
छिंदवाड़ा

राष्ट्रीय योगासना प्रतियोगिता में दिखाएंगे शारीरिक कौशल

अमरवाड़ा के देवराज बेलवंशी व सौंसर के मिलन वागद्रे राष्ट्रीय योगासना प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। पिछले दिनों मध्यप्रदेश योगासना स्पोट्र्स एसोसिएशन द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रदेश के 52 जिलों के प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था।

छिंदवाड़ाOct 25, 2021 / 05:15 pm

Rahul sharma

yoga.jpg

Physical skills will be shown in the national yoga competition

छिन्दवाड़ा/ अमरवाड़ा . अमरवाड़ा के देवराज बेलवंशी व सौंसर के मिलन वागद्रे राष्ट्रीय योगासना प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। पिछले दिनों मध्यप्रदेश योगासना स्पोट्र्स एसोसिएशन द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रदेश के 52 जिलों के प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था।खेल एवम योग प्रशिक्षक सतीश मालवी, योग प्रशिक्षक तनय राय के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा जिले से पतंजलि योग केंद्र अमरवाड़ा के देवराज बेलवंशी ने सीनियर आयु वर्ग आर्कटेस्टिक योगासना में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं संकल्प हायर सेकेंडरी स्कूल सौंसर के छात्र मिलन वागद्रे ने जूनियर आयु वर्ग की आर्कटेस्टिक प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान के साथ ही ट्रेडिशनल योगासन में तृतीय स्थान प्राप्त किया। अब दोनों राष्ट्रीय योगासना प्रतियोगिता में भाग लेंगे। दूसरी ओर जनजाति कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बिछुआ में किया गया। इसमें बिछुआ,जुन्नारदेव,तामिया,हर्रई स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान जिला खेल अधिकारी अनुरोध शर्मा, उत्कृष्ट विद्यालय की पीटीआई लक्ष्मी डेहरिया, संजीव गौतम, सुनील बिलखरे, सुधीर गौतम एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ग्रामीण युवा समन्वयक प्रकाश डेहरिया मौजूद थे । चयनित खिलाड़ी डिडौंरी जिले के करंजिया विकासखंड में 26 व 27 अक्टूबर को होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

Home / Chhindwara / राष्ट्रीय योगासना प्रतियोगिता में दिखाएंगे शारीरिक कौशल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो