scriptनिरीक्षण कर बनाई ट्रैफिक को पटरी पर लाने की प्लानिंग, आप भी जान लें | Planning of city traffic system | Patrika News
छिंदवाड़ा

निरीक्षण कर बनाई ट्रैफिक को पटरी पर लाने की प्लानिंग, आप भी जान लें

सडक़ किनारे दुकानदारों के अतिक्रमण पर मशक्कत

छिंदवाड़ाJul 20, 2019 / 12:16 pm

Rajendra Sharma

Planning of city traffic system

Planning of city traffic system

नगर निगम में कमिश्नर, एसडीएम ने दी समझाइश
छिंदवाड़ा. शहर का बिगड़ा ट्रैफिक और अव्यवस्थित दुकानें तथा अतिक्रमण से आ रही समस्याओं को देखते हुए शुक्रवार को नगर- निगम में कमिश्नर इच्छित गढ़पाले, एसडीएम अतुल सिंह, आरटीओ, एसडीओपी समेत जिम्मेदार अधिकारी बैठे।
उन्होंने पहले मुख्य रोड की फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले लोगों को बुलाकर निर्धारित सीमा में रहने की समझाइश दी। फिर शहर का संयुक्त निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था की प्लानिंग की। इस दौरान वन-वे टै्रफिक व्यवस्था करने के लिए रुट का चयन भी किया गया। निरीक्षण के बाद एसडीएम ने कहा कि मुख्य सडक़ों के किनारे नगर निगम द्वारा लगाए पेवर ब्लॉक वाहनों की पार्किंग के लिए है लेकिन दुकानदार अपना सामान यहां रख लेते हैं, इससे लोगों की गाडिय़ां सडक़ों पर लग रही है। इससे ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ रही है। संयुक्त निरीक्षण में दुकानदारों को समझाया गया। उन्होंने कहा कि स्थिति यहीं पाए जाने पर निगम के साथ मिलकर कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो