scriptखिलाडिय़ों को बांटे प्रमाण-पत्र | Player certificates distributed | Patrika News
छिंदवाड़ा

खिलाडिय़ों को बांटे प्रमाण-पत्र

ग्रीष्मकालीन कराते प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया।

छिंदवाड़ाMay 19, 2019 / 05:41 pm

arun garhewal

Player certificates distributed

खिलाडिय़ों को बांटे प्रमाण-पत्र

छिंदवाड़ा. जुन्नारदेव. प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन कराते प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 15 से 15 मई तक नेहरू स्टेडियम जुन्नारदेव में जिला क्रीड़ा अधिकारी के आदेशानुसार एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विभा तारण के मार्गदर्शन में किया गया। गत दिवस ग्रीष्मकालीन कराते प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया।
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कराते कोच योगेश रुखमांगद ने बताया कि यह ग्रीष्मकालीन कराते प्रशिक्षण शिविर नेहरू स्टेडियम में 30 दिनों के लिए लगाया गया था। इस प्रशिक्षण शिविर में शहर के लगभग 50 प्रशिक्षणार्थियों ने आत्मरक्षा को ध्यान में रखते हुए मार्शल आर्ट कराते खेल में विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण शिविर में खिलाडिय़ों ने व्यायाम, योगा, पंच, किक, ब्लॉक, वेकफीस्ट, एल्बो, चाप, कांबिनेशन, काता, कुमिते जैसे उपयोगी कलाओं का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
खिलाडिय़ों को 30 दिवसीय प्रशिक्षण देने के बाद इस शिविर का समापन किया। समापन अवसर पर खिलाडिय़ों के माता-पिता ने सभी खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र और टी-शर्ट वितरण की गई। इस अवसर पर पूर्व भारतीय सैनिक अशोक शर्मा, शरद कुरोलिया, अवधेश कैथवश, श्याम कहार, गोपाल झारबड़े, कुलदीप रघुवंशी, मोहित परिहार उपस्थित रहे।

Home / Chhindwara / खिलाडिय़ों को बांटे प्रमाण-पत्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो