scriptPolyethylene Ban : इस मॉडल शहर के दवा विक्रेताओं ने लिया बड़ा संकल्प, हर ग्राहक होगा प्रभावित, जानें क्या है माजरा | Polyethylene Ban : Medical Association took a pledge | Patrika News
छिंदवाड़ा

Polyethylene Ban : इस मॉडल शहर के दवा विक्रेताओं ने लिया बड़ा संकल्प, हर ग्राहक होगा प्रभावित, जानें क्या है माजरा

निगम की पहल पर मेडिकल एसोसिएशन ने लिया संकल्प

छिंदवाड़ाSep 26, 2019 / 12:37 pm

Rajendra Sharma

Polyethylene Ban : Medical Association took a pledge

Polyethylene Ban : Medical Association took a pledge

नहीं मिलेंगी पॉलीथिन में दवाइयां, विक्रेताओं ने ली शपथ
छिंदवाड़ा/ सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग छिंदवाड़ा में कम करने के लिए नगर निगम द्वारा नेशनल फार्मासिस्ट डे के अवसर पर मेडिकल एसोसिएशन की बैठक का आयोजन नगर निगम में किया गया। बैठक में आयुक्त इच्छित गढ़पाले ने मेडिकल एसोसिएशन से दवाइयां के साथ प्लास्टिक न देने की अपील करते हुए उसके स्थान पर कागज के लिफ ाफे या ग्राहक द्वारा लाए गए थैले में देने का सुझाव दिया, जिसे सभी पदाधिकारियों ने सहर्ष स्वीकार किया। आयुक्त ने मेडिकल से निकलने वाली एक्सपायरी डेट की दवाइयों के लिए विशेष व्यवस्था करने की बात की और एसोसिएशन का सहयोग मांगा। बैठक के अंत में सभी ने स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ ली। इस अवसर पर मेडिकल संघ के अध्यक्ष मुनींद्र चौधरी, सचिव राजीव मक्कड़, कोषाध्यक्ष संतोष चौरे, घनश्याम जाखोटिया, संतोष दुबे, शैलेन्द्र जैन, नितिन खण्डेलवाल, अजय मालवीय, रोहित रूसिया, सुरजीत अरोरा उपस्थित रहे।
शहर में चला स्वच्छता से सेवा अभियान

स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत नगर निगम छिंदवाड़ा की टीम ने बुधवार को मटन मार्केट, गोलगंज एवं छोटी बाजारी स्थित राम मंदिर क्षेत्र में स्वच्छता जागरुकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान स्थानीय लोगों को कचरा पृथक्करण करने गीले कचरे से खाद बनाने, सिंगल यूज प्लास्टिक डिस्पोजल एवं पॉलीथिन बैग का उपयोग नहीं करने की सलाह दी गई। कमानिया गेट के पास विशेष सफाई अभियान चलाकर मलबा हटाया गया। दूध विके्रताओं को पॉलीथिन पैकिंग, प्लास्टिक बॉटल तथा अन्य डिस्पोजल सामग्री में ग्राहकों को दूध न देने की नसीहत दी गई।

Home / Chhindwara / Polyethylene Ban : इस मॉडल शहर के दवा विक्रेताओं ने लिया बड़ा संकल्प, हर ग्राहक होगा प्रभावित, जानें क्या है माजरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो