scriptPoultry Scheme : रंगीन चूजे ला रहे सैकड़ों परिवारों में खुशहाली | Poultry Scheme : 364 Happiness among the beneficiaries | Patrika News
छिंदवाड़ा

Poultry Scheme : रंगीन चूजे ला रहे सैकड़ों परिवारों में खुशहाली

ग्रामीण बैकयार्ड कुक्कुट पालन योजना का लाभ मिलने पर 364 हितग्राहियों में खुशी की लहरसौंसर विकासखंड के 364 हितग्राहियों को 16380 रंगीन चूजे बांटे गए : 75 फीसदी से अधिक मिल रहा अनुदान

छिंदवाड़ाFeb 27, 2020 / 08:30 pm

Rajendra Sharma

Poultry Scheme : 364 Happiness among the beneficiaries

Poultry Scheme : 364 Happiness among the beneficiaries

छिंदवाड़ा/ रंगीन चूजों ने परिवार का माहौल ही बदल दिया है। दरअसल, राज्य शासन द्वारा कुक्कुट पालन के माध्यम से हितग्राहियों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए ग्रामीण बैकयार्ड कुक्कुट पालन योजना संचालित की जा रही है। इस योजना से छिंदवाड़ा जिले के सौंसर विकासखंड के 20 ग्रामों के 364 हितग्राहियों के लाभान्वित होने पर उनमें खुशी की लहर है तथा वे प्रदेश सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं और अन्य हितग्राहियों को भी इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. एचजीएस पक्षवार ने बताया कि ग्रामीण बैकयार्ड योजनांतर्गत कुक्कुट इकाई प्रदाय योजना की इकाई लागत तीन हजार 750 रुपए है, जिसमें अनुदान राशि 3 हजार रुपए एवं हितग्राही अंशदान राशि 750 रुपए है। अनुदान राशि में से दड़वे की राशि एक हजार 200 रुपए हितग्राही के खाते में जमा की जाती हैं और 28 दिवसीय 45 रंगीन चूजे एवं औषधि प्रदाय की जाती है।
इस योजना से सौंसर विकासखंड के 600 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना है, जिनमें से अब तक 364 हितग्राहियों को लाभान्वित करते हुए 16380 रंगीन चूजों का वितरण किया जा चुका है तथा यह प्रक्रिया जारी है। अब तक सौंसर विकासखंड के ग्राम साईंखेड़ा व सावंगा में 12-12, तिनखेड़ा में 14, दुधालाकलां में एक, पिपला कन्हान, भुम्मा व जोबनी में 7-7, खुटामा में 23, मर्राम में 4, काजलवानी में 5, सिलोरा में 23, घोघरी व जोबनढाना में 15-15, रिधोरा में 27, जाकीवाड़ा में 6, गाजनडोह में 9, खापा में 30, आमला में 17, रामपेठ में 26 और ग्राम कुड्डम में 104 हितग्राहियों को कुक्कुट इकाई का वितरण किया गया है।

Home / Chhindwara / Poultry Scheme : रंगीन चूजे ला रहे सैकड़ों परिवारों में खुशहाली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो