scriptट्रांसफॉर्मर के नीचे की यह वजह बिजली कम्पनी के लिए बनी सिरदर्द | Power company in trouble | Patrika News
छिंदवाड़ा

ट्रांसफॉर्मर के नीचे की यह वजह बिजली कम्पनी के लिए बनी सिरदर्द

बदइंतजामी: पूर्व क्षेत्र विद्युत कम्पनी ने नगर निगम को लिखा पत्र, अतिक्रमण नहीं हटा रहे दुकानदार

छिंदवाड़ाMay 06, 2019 / 11:06 pm

prabha shankar

Power company in trouble

Power company in trouble

छिंदवाड़ा. शहर में विद्युत ट्रांसफॉर्मर के नीचे एवं आसपास छोटे व्यवसायियों द्वारा अतिक्रमण कर दुकानें संचालित की जा रहीं हंै। इससे विद्युत दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता जा रहा है।
कम्पनी के कार्यपालन अभियंता शहर सम्भाग ने नगर निगम को अतिक्रमण चिह्नित कर एक पत्र लिखा है। इस पत्र में कार्यपालन अभियंता ने कहा कि शहर के मेन पोस्ट ऑफिस के समीप लगे ट्रांसफॉर्मर के पास सुनील चौरसिया, नईम खान, शब्बीर खान द्वारा अतिक्रमण किया गया है तो वहीं रेडक्रास कॉम्प्लैक्स के पास राजू चौधरी, फव्वारा चौक पर संजू पाल, एमएलबी पानी टंकी के पास आमिन द्वारा अतिक्रमण कर दुकानें लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों को वितरण केंद्र छिंदवाड़ा द्वारा पूर्व में हटाने के नोटिस जारी किए गए तथा आठ अप्रैल को भी पत्र द्वारा अवगत कराया, लेकिन आज तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। पत्र में कहा गया कि वर्तमान में तापमान एवं ट्रांसफॉर्मर के विद्युत भार में लगातार वृद्धि होने से ट्रांसफॉर्मर ऑयल का तापमान बढ़ रहा है जिससे आग लगने की घटना होने की सम्भावना हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में नोटिस स्थल के छायाचित्र प्रेषित किए गए हैं, इसलिए अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाना जरूरी है। जिससे वर्तमान समय में बढ़ते तापमान को ध्यान मेें रखते हुए बड़ी घटना से बचा जा सके। उन्होंने नगर निगम से तत्काल कदम उठाने के लिए कहा।

Home / Chhindwara / ट्रांसफॉर्मर के नीचे की यह वजह बिजली कम्पनी के लिए बनी सिरदर्द

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो