scriptतारण-तरण गुरु का झंडा लेकर निकली प्रभात फेरी | Prabhat Pheri carrying the flag of Taran Taran Guru | Patrika News
छिंदवाड़ा

तारण-तरण गुरु का झंडा लेकर निकली प्रभात फेरी

तारण तरण मंडलाचार्य गुरु महाराज की 571वीं जन्म जयंती मनाई।

छिंदवाड़ाDec 04, 2019 / 11:27 pm

arun garhewal

तारण-तरण गुरु का झंडा लेकर निकली प्रभात फेरी

तारण-तरण गुरु का झंडा लेकर निकली प्रभात फेरी

छिंदवाड़ा. चौरई. सकल तारन तरन जैन समाज चौरई ने श्रीसंघ के साधक बाल ब्रम्हचारी आत्मानंद महाराज के मार्गदर्शन में एवं बाल वैराग्य भैया, रजत भैया, ब्र. मनीष भैया, ब्र. अंजना दीदी, ब्र. विभूति दीदी, ब्र. सुरेश भैया और स्थानीय विद्वानों पं. पदम जैन एवं पं. नरेंद्र जैन के सानिध्य में अत्यंत ही हर्षोल्लास पूर्वक संत प्रवर जिन तारण तरण मंडलाचार्य गुरु महाराज की 571वीं जन्म जयंती मनाई। शिक्षक मुकेश कुमार जैन ने बताया कि प्रात: 5.30 बजे से ध्यान सामयिक के बाद सफेद एवं पीले वस्त्रों में नर नारियों ने ढोल बाजों के साथ नाचते गाते हुए गुरुवर की जय जयकार लगाते हुए प्रभात फेरी निकाली जो की नगर के मुख्य मार्गों से गुजरकर चैत्यालय पहुंची । जहां तारण तरण गुरु का प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा के गगन भेदी गूंज के साथ केसरिया ध्वजारोहण किया गया ।
मंदिर विधि के साथ पालना उत्सव मनाया गया एवं समाज बंधुओं ने दान प्रभावना कर पुण्य अर्जित किया। इस दौरान समाज के अध्यक्ष विनोद कुमार जैन, उपाध्यक्ष संजय सुकांत, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार जैन, सचिव पूनमचंद जैन, सहसचिव सिद्धार्थ जैन सहित समाज के लोग मौजूद रहे। बड़ी संख्या में मौंजूद रहे। इस कार्यक्रम की सफलता में समाज के सभी लोगों , तारण तरण भजन मंडल, तारण तरण युवा परिषद्, महिला मंडल , बालिका मंडल पाठशाला के सभी बच्चों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
अमरवाड़ा. सोलवीं शताब्दी के महान अध्यात्मवादी संत तारण तरण मंडलाचार्य महाराज की जन्म जयंती अगन सुदी सप्तमी मंगलवार को सकल तारण तरण जैन समाज ने गुरु महाराज की 571 वी जन्म जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई। तरण तरण दिगंबर जैन समाज के सचिव देवेंद्र जैन ने बताया कि तारण जयंती पर प्रात: 8 बैंड बाजा, डीजे के साथ रजत जिनवाणी पालकी शोभायात्रा निकाली जिसमें सभी समाज बंधुओं ने अपने घर और प्रतिष्ठान के सामने मां जिनवाणी की आरती कर पूजा भक्ति की साथ ही नगर वासियों ने भी आरती की। मंदिर विधि तिलक प्रसाद वितरित हुआ। इस अवसर पर समाज बंधु महिलाएं बच्चे युवा उपस्थित रहे समाज सभी बंधुओं ने स्वल्पाहार ग्रहण किया ।

Home / Chhindwara / तारण-तरण गुरु का झंडा लेकर निकली प्रभात फेरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो