छिंदवाड़ाPublished: Jan 15, 2022 11:02:37 am
prabha shankar
प्रोजेक्ट बुकलेट को घर से ही हल करेंगे स्कूली बच्चे
छिंदवाड़ा। स्कूल बंद होने के बावजूद प्रतिभा पर्व के मूल्यांकन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। विद्यार्थी प्रोजेक्ट बुकलेट को घर पर ही हल कर सकेंगे। हालांकि प्रतिभा पर्व मूल्यांकन 2021-22 के लिए जारी दिशा-निर्देश में यह स्थिति पहले ही स्पष्ट कर दी गई थी।
अब स्कूलों को 15 से 31 जनवरी तक बंद रखने की घोषणा की जा चुकी है। ऐसे में सभी प्राथमिक-माध्यमिक विद्यालयों को राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी प्रक्रिया अपनानी होगी। प्रोजेक्ट बुकलेट को भी प्रत्येक विद्यार्थी के घर तक जनशिक्षक व कक्षा शिक्षक द्वारा पहुंचाया जाएगा। बच्चे उसे घर में ही हल करेंगे। बुकलेट के वितरण से लेकर बच्चों द्वारा बुकलेट को शिक्षकों के पास जमा कराने, सभी बुकलेट्स के मूल्यांकन तक की समय सारिणी भी जारी कर दी गई।