scriptसमस्याओं और शिकायतों का किया निराकरण | Problems and complaints resolved | Patrika News
छिंदवाड़ा

समस्याओं और शिकायतों का किया निराकरण

47 के करीब आवेदनों का पंजीयन किया गया।

छिंदवाड़ाOct 15, 2019 / 11:19 pm

arun garhewal

समस्याओं और शिकायतों का किया निराकरण

समस्याओं और शिकायतों का किया निराकरण

छिंदवाड़ा. गुढ़ी अम्बाड़ा. आपकी सरकार आपके द्वार के अंतर्गत ग्राम पंचायत पालाचौरई में 16 अक्टूबर बुधवार को होने वाले कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम पंचायत जमकुंडा में उपखंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 47 के करीब आवेदनों का पंजीयन किया गया।
जुन्नारदेव एसडीएम रोशन राय एवं जनपद पंचायत सीइओ सुरेंद्र साहू ह्वह्य आए हुए आवेदन का निराकरण करने का प्रयास किया। शिविर के दौरान प्रसूता एवं नसबंदी की राशि विगत दो वर्षों वर्षोंं से हितग्राहियों को नहीं मिलने की शिकायत की गई। इसके अलावा पानी की समस्या को लेकर भी ग्रामीणों ने शिकायत की। इसके अलावा बीपीएल राशन कार्ड बनवाने, राशन की पात्रता पर्ची, पेंशन पाने के अलावा, प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन आये। जिसमें से कुछ आवेदनों का निराकरण एसडीएम के द्वारा शिविर स्थल पर ही किया गया एवं बाकी आवेदनों का निराकरण जांच करने के बाद किया जाएगा। इस जन समस्या निवारण शिविर में लगभग सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्या का निराकरण करते रहे। इस अवसर पर एसडीएम, सीइओ सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, जिला पंचायत सदस्य अंगूरी नागवंशी , अविनाश पाठक, डॉक्टर मोहित डेहरिया, पीएचई एसडीओ शुभम ग्रवाल , जेई योगेश डेहरिया, सेक्टर सुपरवाइजर आरके बनसिंगे, महिला एवं बाल विकास ब्लॉक समन्वयक संजय बुनकर, सरपंच प्रकाश कुमरे, उपसरपंच नीलू कवरेती, सचिव संतलाल सरेआम, रोजगार सहायक विनोद खरे के अलावा ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Home / Chhindwara / समस्याओं और शिकायतों का किया निराकरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो