scriptमशाल जुलूस निकाल कर जताया विरोध | Protest by taking out torch procession | Patrika News
छिंदवाड़ा

मशाल जुलूस निकाल कर जताया विरोध

श्रमिक संगठन सीटू के नेताओं ने परासिया में नुक्कड सभा में कहा कि केंद्र सरकार कोयला खदानों को घाटे में बताकर साजिश के तहत बंद कर रही है। आज सभी को एकजुट होकर खदानों को बंद होने से बचाने की जरूरत है। रविवार शाम लाल झंडा कोल माइंस यूनियन सीटू ने नगर के अंबेडकर चौराहे से लेकर गुरुनानक चौक तक मशाल जुलूस निकाला।

छिंदवाड़ाSep 27, 2021 / 10:48 am

Rahul sharma

mashal.jpg

Protest by taking out torch procession

छिन्दवाड़ा/ परासिया. श्रमिक संगठन सीटू के नेताओं ने परासिया में नुक्कड सभा में कहा कि केंद्र सरकार कोयला खदानों को घाटे में बताकर साजिश के तहत बंद कर रही है। आज सभी को एकजुट होकर खदानों को बंद होने से बचाने की जरूरत है। रविवार शाम लाल झंडा कोल माइंस यूनियन सीटू ने नगर के अंबेडकर चौराहे से लेकर गुरुनानक चौक तक मशाल जुलूस निकाला। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार उद्योगपति एवं पूंजी पतियों को सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों को बेच रही है। वही 3 नए कृषि कानून लाकर किसानों पर कुठाराघात कर रही है। इसके अलावा नए श्रम कानून भी उद्योगपतियों के फायदे के लिए लाए गया है। देश में लगातार महंगाई एवं बेरोजगारी बढ़ रही है। आम जनता और गरीब मजदूर परेशान है। मशाल जुलूस में पेंच एवं कन्हान क्षेत्र के अध्यक्ष अमरनाथ सिंह, महासचिव मीर हसन, वरिष्ठ नेता मारकंडे मिश्रा, सचिव अशोक भारती, शशिकपूर भारती,मो अनवर,विकास सातनकर, राजदीप दूबे, संतोष साहू, प्रमिला निगम सहित संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे।

Home / Chhindwara / मशाल जुलूस निकाल कर जताया विरोध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो