scriptRailway: रेलवे स्टेशन में आज से स्वच्छता पखवाड़ा, रेलवे बोर्ड को जाएगी रिपोर्ट | Railway | Patrika News

Railway: रेलवे स्टेशन में आज से स्वच्छता पखवाड़ा, रेलवे बोर्ड को जाएगी रिपोर्ट

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 16, 2021 01:47:44 pm

Submitted by:

ashish mishra

वर्कशॉप में नोडल अधिकारियों को नामित किया गया है

indian railway

indian railway

छिंदवाड़ा. भारतीय रेलवे द्वारा ‘स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत’ के तहत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजन किया जाएगा। इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन होगा। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान आयोजन के सफलतापूर्वक निष्पादन के लिए जोनल एवं मंडल स्तर पर तथा विभिन्न वर्कशॉप में नोडल अधिकारियों को नामित किया गया है, जो अपने क्षेत्र में स्वच्छता को सुनिश्चित करते हुए जोनल एवं मंडल मुख्यालय को अपना रिपोर्ट प्रति दिन प्रस्तुत करेंगे ताकि समग्र जोन की रिपोर्ट मुख्यालय से बोर्ड को भेजी जा सके। इसके साथ ही साथ विभिन्न स्तरों पर रेल मंडलों के सभी खंडों पर अनेक कार्यक्रमों के साथ सेमिनार आदि भी आयोजित कर जागरुकता फैलाई जाएगी। रेलवे स्टेशनों पर पीए सिस्टम उदघोषणा सीसीटीवी पर विज्ञापन के माध्यम से भी यात्रियों से स्वच्छता अपनाने एवं उनसे भी जागरूकता फैलाने का अनुरोध किया जा रहा है। पखवाड़ा के दौरान स्वच्छता की शपथ एवं पूरे 17 दिनों तक रेलवे के कार्यालय, रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म, ट्रैक सहित अन्य जगहों पर सफाई आदि सुनिश्चित की जाएगी एवं आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने एवं इसे आदत में शामिल करने सम्बंधित जानकारी दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो