छिंदवाड़ा

Railway: पांच राज्यों से होते हुए गुजरेगी किसान स्पेशल ट्रेन, किराया में 50 प्रतिशत की छूट

सौंसर होते हुए खडग़पुर तक किसान स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

छिंदवाड़ाOct 22, 2020 / 01:13 pm

ashish mishra

Railway: पांच राज्यों से होते हुए गुजरेगी किसान स्पेशल ट्रेन, किराया में 50 प्रतिशत की छूट


छिंदवाड़ा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा छिंदवाड़ा से सौंसर होते हुए खडग़पुर तक किसान स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। किसानों एवं व्यापारियों को भाड़ा में 50 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी। किसान तीन सौ रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से अपनी उपज भेज सकेंगे। इसकी शुरुआत 28 अक्टूबर से होगी। किसान स्पेशल ट्रेन छिंदवाड़ा से खडग़पुर तक कुल 16 स्टेशन पर रूकेगी। किसान एवं व्यापारी इन स्टेशन से अपना पार्सल चढ़ा और उतार सकेंगे। मंडल के अधिकारियो ने बताया कि भारतीय रेलवे द्वारा किसानों को मदद करने तभा देश भर में कृषि उत्पादों की तेज ढुलाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए किसान रेल चलाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। किसान रेल प्रारंभ होने से समय और पैसे की बचत तो होगी ही साथ ही उपज खराब होने के कारण होने वाली क्षति से किसानों को राहत मिलेगी। दपूमरे नागपुर मंडल के डीआरएम मनिंदर उप्पल के नेतृत्व में 28 अक्टूबर को छिंदवाड़ा से खडग़पुर तक किसान स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है जो मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल के राज्यों को जोड़ेगी। यानि इन राज्यों तक किसान एवं व्यापारी अनाज, सब्जी सहित अन्य उपज रेल के माध्यम से पहुंचा सकेंगे।

परिचालन का रहेगा यह समय
28 अक्टूबर को किसान स्पेशल ट्रेन छिंदवाड़ा से सुबह 5.10 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन सौंसर में सुबह 6.24 बजे पहुंचेकर 6.54 बजे प्रस्थान करेगी। सावनेर सुबह 7.25 बजे पहुंचेगी और 7.55 बजे प्रस्थान करेगी। यह स्पेशल ट्रेन इतवारी सुबह 9 बजे पहुंचेगी और फिर दोपहर 12 बजे इतवारी से खडग़पुर के लिए रवाना होगी। किसान स्पेशल ट्रेन गोंदिया, राजनादगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, चापा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर स्टेशन होते हुए खडग़पुर पहुंचेगी। इन सभी स्टेशन पर किसान एवं व्यापारी अपना पार्सल चढ़ा और उतार सकेंगे।

इतवारी-टाटानगर पार्सल स्पेशल रहेगी रद्द
किसान स्पेशल ट्रेन के परिचालन के कारण इतवारी-टाटानगर पार्सल स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी। इस गाड़ी से लाभान्वित किसान, व्यापारी इस स्पेशल ट्रेन के स्थान पर इस नई किसान स्पेशल ट्रेन का उपयोग कर भाड़ा में 50 प्रतिशत तक का लाभ ले सकेंगे। किसान स्पेशल ट्रेन में पार्सल लदान से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसान एवं व्यापारी मोबाइल-9752878960 व 9730078963 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह होगा फायदा
छिंदवाड़ा से खडग़पुर तक किसान रेल प्रारंभ होने से इस क्षेत्र के किसान ट्रेन के माध्यम से फल, सब्जी, दूध और जल्द खराब होने वाली खाद्य सामग्री की ढुलाई सुगम, सुचारू, सुरक्षित व कम दामों पर कर सकेंगे। इस किसान रेल द्वारा फल, सब्जी की ढुलाई में 50 प्रतिशत की छुट दी जाएगी। इससे किसान कम लागत पर अपने उपज नए संभावित मार्केट तक भेज सकेंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। इस ट्रेन से किसान और उपभोक्ता दोनों को ही फायदा होगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.