scriptRailways: अब राज्यपाल से समाधान की उम्मीद, सौंपा ज्ञापन | Railways: Now the governor expects a solution, memorandum submitted | Patrika News
छिंदवाड़ा

Railways: अब राज्यपाल से समाधान की उम्मीद, सौंपा ज्ञापन

Railways: रेलवे में नौकरी का मामला: समस्या के निराकरण की मांग

छिंदवाड़ाFeb 18, 2020 / 12:32 pm

prabha shankar

Railways: Now the governor expects a solution, memorandum submitted

Railways: Now the governor expects a solution, memorandum submitted

छिंदवाड़ा/ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में रेल परियोजनाओं के चलते भू-अधिग्रहण से प्रभावित कृषकों ने छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके से मुलाकात की। भू-विस्थापित आवेदकों ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर रेलवे में जल्द से जल्द नौकरी दिलाने का निवेदन किया। आवेदकों का कहना था कि छिंदवाड़ा जिले के किसानों की भूमि नागपुर-छिंदवाड़ा अमान परिवर्तन के लिए अधिग्रहण की गई है। नागपुर मंडल द्वारा आवेदन नियम स्थापना अंतर्गत एवं रेलवे बोर्ड नियमानुसार स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा विधिवत जांच करके 63 उम्मीदवारों का मेडिकल हुए दो माह बीत चुके हैं। आवेदकों ने राज्यपाल से निवेदन किया कि वे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर कार्यालय से स्पष्टीकरण मांग कर डीआरएम कार्यालय नागपुर भेजने एवं समस्त भू-विस्थापितों को जल्द नियुक्ति दिलाने की कृपा करें।

अल्पकालीन लेखा प्रशिक्षण कल से
शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला जबलपुर में सम्भाग के सभी शासकीय कार्यालयों के कर्मचारियों के लिए 19 फरवरी से 20 मार्च तक सशुल्क अल्पकालिक लेखा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला जबलपुर के प्राचार्य ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत पेंशन सम्बंधी प्रशिक्षण 19 से 22 फरवरी तक, अंकेक्षण सम्बंधी प्रशिक्षण 24 से 29 फरवरी तक, भण्डार प्रबंधन सम्बंधी प्रशिक्षण 2 से 7 मार्च तक और कैशियर एवं अकाउंटेंट सम्बंधी कार्य का प्रशिक्षण नौ से 20 मार्च तक आयोजित किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो