scriptरजत जिनवाणी की पालकी यात्रा निकाली | Rajat Ganiwani's sedan travels | Patrika News
छिंदवाड़ा

रजत जिनवाणी की पालकी यात्रा निकाली

तारण तरण मंडलचार्य महाराज की 570 वीं जयंती जैन समाज अमरवाड़ा ने धूमधाम से शुक्रवार को अर्गन सुदी सप्तमी के दिन मनाई गई।

छिंदवाड़ाDec 15, 2018 / 04:57 pm

SACHIN NARNAWRE

1

रजत जिनवाणी की पालकी यात्रा निकाली

तारण जयंती
रजत जिनवाणी की पालकी यात्रा निकाली

अमरवाड़ा. तारण तरण मंडलचार्य महाराज की 570 वीं जयंती जैन समाज अमरवाड़ा ने धूमधाम से शुक्रवार को अर्गन सुदी सप्तमी के दिन मनाई गई।
तारण जयंती पर प्रतिदिन अनुसार देवांगली पूजा के बाद मंदिर के शिखरों में ध्वजारोहण कर रजत जिनवाणी पालकी शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें पुरुषों ने सफेद वस्त्र और महिलाओं ने पीली साड़ी पहनकर बैंड बाजे डीजे के साथ संगीत में भजनों से रजत पालकी जिनवाणी शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों आजाद वार्ड, शहीद चौक, मेन रोड होते हुए गंज बाजार साहू मोहल्ला से मंदिर पहुंची। पालकी शोभायात्रा में सभी समाज बंधुओं और नगरवासियों ने अपने निज निवास और प्रतिष्ठानों के सामने मां जिनवाणी की आरती कर सुख-शांति समृद्धि की मंदिर विधि आरती प्रसाद दान प्रभावना संपन्न हुई। इस अवसर पर सकल समाज उपस्थित रहा।
पाठशाला के बच्चों ने किया बाल मेला का आयोजन
तारण तरण जैन पाठशाला और प्रभावना बाल मंडल द्वारा तारण जयंती के अवसर पर तारण भवन में बाल मेले का आयोजन किया। मेले का शुभारंभ समाज के पदाधिकारी और समाज बंधुओं ने फीता काटकर किया। साथी बच्चों के द्वारा लगाए गए सभी स्टालों के विभिन्न व्यंजनों में समाज बंधुओं ने लुफ्त उठाया और सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। वहीं शाम को महिलाओंं के द्वारा मंदिर में संगीत आयोजन किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो