छिंदवाड़ा

Raksha Bandhan 2020: घरों में खुशियों का माहौल, टोटल लॉकडाउन में मन रहा रक्षाबंधन पर्व

पर्व की खुशियां लोगों को घर में ही रहकर मनानी पड़ रही है।

छिंदवाड़ाAug 03, 2020 / 01:26 pm

ashish mishra

Raksha Bandhan 2020: घरों में खुशियों का माहौल, टोटल लॉकडाउन में मन रहा रक्षाबंधन पर्व

छिंदवाड़ा. भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व सोमवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। हालांकि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के वजह से जिले में टोटल लॉकडाउन है। ऐसे में पर्व की खुशियां लोगों को घर में ही रहकर मनानी पड़ रही है। सुबह से ही घरों में खुशियों का माहौल है। सुबह 9.30 भद्रा काल खत्म हो जाने के बाद अधिकतर घरों में बहनों ने भाईयों को राखी बांधकर उनके लंबी उम्र की कामना की वहीं भाइयों ने भी बहनों के गिफ्ट रक्षा का वचन दिया। रक्षाबंधन पर्व पर इस बार पूर्णिमा की विशेष तिथि भी पड़ी है। इस दिन सावन का अंतिम सोमवार पर मंदिरों में विशेष पूजन किया जा रहा है। पातालेश्वर मंदिर के पुजारी पं. तिलक गोस्वामी ने बताया कि राखी बांधने के लिए पूरा दिन शुभ है। सुबह 9.29 बजे तक भद्रा काल रहेगा। सुबह 9.30 से शाम 4.35 बजे तक एवं शाम 7.30 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक राखी बांधने का शुभ समय है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार शुभ का चौघडिय़ा सुबह 9.30 से 10.54, दोपहर बाद 2.12 से शाम 7.10 बजे चर, लाभ और अमृत के चौघडिय़ा रहेंगे। इसके अलावा दोपहर में अभिजीत मुहूर्त 12 से 1 बजे तक रहेगा। कहते हैं कि रावण की बहन ने उसे भद्रा काल में ही राखी बांध दी थी, इसलिए रावण का विनाश हो गया था। इसलिए भद्राकाल में राखी नहीं बांधी जाती।

लॉकडाउन से पहले बाजार रहे गुलजार
प्रशासन द्वारा 28 जुलाई को ही जिले में 1 से 4 अगस्त तक टोटल लॉकडाउन को लेकर आदेश जारी कर दिए गए थे। जिससे 29 से 31 अगस्त तक बाजार गुलजार रहे। पर्व को लेकर कपड़े, गिफ्ट, ज्वैलरी, मिठाई, राखी सहित अन्य दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की थी। लॉकडाउन से पहले ही रक्षाबंधन पर्व को लेकर भाई-बहन एक दूसरे के पास पहुंच गए हैं वहीं कोरोना वायरस की वजह से जो भाई बहनों से नहीं मिल पाए हैं उनके पास राखी पहुंच चुकी है। सोशल साइïट्स पर भी इस दिन को यादगार बनाने की तैयारी पुरी हो चुकी है।

Home / Chhindwara / Raksha Bandhan 2020: घरों में खुशियों का माहौल, टोटल लॉकडाउन में मन रहा रक्षाबंधन पर्व

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.