scriptRelief: इस बार नौतपा में भी जिले का भू-जल स्तर सामान्य | Relief: This time the ground water level of the district is normal in | Patrika News
छिंदवाड़ा

Relief: इस बार नौतपा में भी जिले का भू-जल स्तर सामान्य

मई के अंत में पीएचइ विभाग की रिपोर्ट में सामने आई तस्वीर

छिंदवाड़ाJun 02, 2020 / 05:34 pm

prabha shankar

Water crisis continues in villages in Dindigul

Water crisis continues in villages in Dindigul

छिंदवाड़ा/ वर्ष 2019 की अच्छी बारिश के चलते इस बार नौतपा में भी जिले का भू-जल स्तर सामान्य बना हुआ है। बस परासिया के जमुनिया जेठू में 79 मीटर की गहराई में पानी पाया गया है। शेष ग्रामीण इलाकों में भू-जल कहीं कम तो कहीं ज्यादा है। संतोष की बात यह है कि पेयजल संकट की गूंज कम सुनाई दे रही है।
गर्मी की शुरुआत मार्च से लेकर 30 मई तक कोरोना लॉकडाउन लागू रहने से पूरे प्रशासन का ध्यान संक्रमण से निपटने में ही लगा रहा। इस दौरान पातालकोट समेत कुछ इलाकों को छोड़ दिया जाए तो पेयजल संकट कहीं नजर नहीं आया। इसका कारण पिछले साल 2019 की औसत से ज्यादा बारिश रही तो वहीं जनवरी-फरवरी में भी आकस्मिक वर्षा भी भू-जल स्तर सुधारने में मदद करती रही। यही वजह रही कि पीएचइ विभाग के कर्मचारियों ने जब 30 मई को बोर में मीटर डालकर भू-जल स्तर नापा तो ज्यादातर स्थान की रिपोर्ट सामान्य रही। केवल परासिया, बिछुआ और पांढुर्ना के कुछ इलाकों में पानी रसातल में जाता दिखाई दिया।

इनका कहना है

पिछले साल पेयजल संकटग्रस्त गांवों में बोर खनन करने से इस साल शिकायत कहीं से नहीं आ पाई है। नल-जल योजना भी व्यवस्थित चल रही है। इसकी निगरानी के लिए एक टीम भी काम कर रही है।
एके श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री, पीएचइ

मई के अंत में जिले में भू-जल स्तर
विकासखण्ड ग्राम वाटर लेवल मीटर
छिंदवाड़ा गुरैया 37.50
जमुनिया 39.30
मोहखेड़ लिंगा 45.35
मैनीखापा 37.10
सौंसर खुटांबा 27.20
तिनखेड़ा 20.90
पांढुर्ना अंबाड़ा 22.30
टेमनीकलां 51.00
चौरई आंबाबोह 32.10
बम्हनीनाला 14.60
बिछुआ खमारपानी 65.00
धनेगांव 63.00
परासिया जमुनिया जेठू 79.50
साबलाढाना 14.20
तामिया कुर्सीढाना 30.12
तामिया 24.00
अमरवाड़ा जुंगावानी 23.00
खामी 25.23
हर्रई भेड़ा 27.90
पठारा 35.10
जामई बुर्रीकलां 35.20
उमरघोरकलां 39.00

Home / Chhindwara / Relief: इस बार नौतपा में भी जिले का भू-जल स्तर सामान्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो