scriptRoad Accident: सवार थे 15 लोग, अनियंत्रित होकर पलटने एक की मौत, छह गम्भीर | Road Accident: 15 people were aboard, one died uncontrolled | Patrika News
छिंदवाड़ा

Road Accident: सवार थे 15 लोग, अनियंत्रित होकर पलटने एक की मौत, छह गम्भीर

Road Accident: सभी गम्भीर घायलों को नरसिंहपुर जिला अस्पताल रैफर किया गया

छिंदवाड़ाDec 05, 2019 / 11:01 am

prabha shankar

Road Accident: 15 people were aboard, one died uncontrolled

Road Accident: 15 people were aboard, one died uncontrolled

छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा/ हर्रई के समीप कुंडली मोड़ पर मजदूरों से भरा एक वाहन पलटने से एक महिला की मौत हो गई जबकि छह गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। सभी गम्भीर घायलों को नरसिंहपुर जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार हर्रई से अमारी ग्राम के करीब 15 मजदूर कृषि कार्य के लिए नरसिंहपुर जिले के करेली जा रहे थे। हर्रई के आगे कुंडली के पूर्व मोड़ पर चौपहिया वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे वाहन में सवार सरोज बाई पति बराती लाल ठाकुर निवासी अमारी की घटनास्थल पर मौत हो गई। घायलों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से इन्हें निकाला गया। सूचना पर हर्रई और नरसिंहपुर से एम्बुलेंस भी घटनास्थल पहुंच गई थी।

ये हुए घायल
गम्भीर रूप से घायल सुमेरा पिता बिब्बा (50), आनंदी पिता रतिराम उईके (50), जगन्नाथ पिता मलतू उईके (50), जगमति पति रेखा बारीबा राहुल पिता बाराती (18), रामसिंह पिता शंकरलाल (20), कांति बाई पति सज्जा राम राधाबाई भक्ति मदन उईके (60) को नरसिंहपुर रैफर किया गया। शेष घायलों का इलाज हर्रई हॉस्पिटल में चल रहा है। सहायक उप निरीक्षक रमन सिंह ने दल बल के साथ जाकर घायलों की जानकारी ली।

अज्ञात वाहन की टक्कर से चौकीदार की मौत
परासिया. पीएचई कार्यालय में कार्यरत चौकीदार गुरैया निवासी 50 वर्षीय बसंत बिहारीलाल की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हो गई। पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात लगभग आठ बजे बसंत नाइट शिफ्ट में सडक़ किनारे वाहन की टक्कर से गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे सरकारी अस्पताल परासिया लाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया।

Home / Chhindwara / Road Accident: सवार थे 15 लोग, अनियंत्रित होकर पलटने एक की मौत, छह गम्भीर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो