छिंदवाड़ा

बांट दी बीते वर्ष की डायरी, असमंजस में पड़ गए विद्यार्थी

विद्यार्थियों को बीते वर्ष की डायरी वितरण कर दी गई।

छिंदवाड़ाJul 25, 2019 / 12:53 pm

ashish mishra

इस तरह अब भी मानदंड से अधिक बस्ते का बोझ लादकर ले जाने को मजबूर हैं बच्चे।

 
छिंदवाड़ा. केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-एक द्वारा विद्यार्थियों को बीते वर्ष की डायरी वितरण कर दी गई। ऐसे में विद्यार्थियों के साथ पालक भी असमंजस में पड़ गए। दरअसल डायरी के फं्रट पेज पर सत्र 2019-20 लिखकर चस्पा की गई है। जबकि अंदर के पेजों में बीते वर्ष के छुट्टियों के विवरण दिए गए। यही नहीं स्कूल के अधिकतर स्टाफ के तबादले हो जाने के बावजूद भी डायरी में उन्हीं के नाम दर्ज हैं। डायरी में सभी जानकारी पुरानी है। जिससे विद्यार्थी 15 अगस्त, दीपावली सहित अन्य दिनों की जानकारी को लेकर असमंजस में पड़ गए। पुरानी डायरी को लेकर पालकों ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत भी की है। जिस पर स्कूल अब फिर से डायरी अपडेट करेगा।

डायरी होगी अपडेट
मैं अभी बाहर आया हुआ हूं। विद्यार्थियों को डायरी प्रेयर, मेडिकल एवं अन्य स्कूल गतिविधि की जानकारी के लिए दी जाती है। छुट्टियों और स्टाफ की जानकारी को अपडेट करने के लिए मैंने स्कूल स्टाफ को बोल दिया है। डायरी में यह दोनों जानकारी चस्पा कर दी जाएगी।
वीके गर्ग, प्राचार्य, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-एक

Home / Chhindwara / बांट दी बीते वर्ष की डायरी, असमंजस में पड़ गए विद्यार्थी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.