scriptबेटी के साथ ऐसी हालत में देखा तो कर दी हत्या | Seen in such a condition with the daughter, then murdered | Patrika News
छिंदवाड़ा

बेटी के साथ ऐसी हालत में देखा तो कर दी हत्या

वारदात को छिपाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए शव को दो लोगों ने ट्रेन की पटरी पर डाल दिया।

छिंदवाड़ाMay 17, 2018 / 11:11 am

babanrao pathe

chhindwara

murder

छिंदवाड़ा. बेटी के साथ प्रेमी दिखाई दिया तो पिता ने आपा खो दिया और गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को छिपाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए शव को दो लोगों ने ट्रेन की पटरी पर डाल दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम कराया। प्राथमिक जांच में ही हत्या का संदेह होने पर छानबीन शुरू की गई थी। अब हत्या के दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।


एएसपी नीरज सोनी ने बताया कि १४ मई को सूचना मिली थी, कि अज्ञात व्यक्ति मुनगा रेलवे लाइन पर मृत अवस्था में पड़ा है। सिर और धड़ अलग-अलग पड़े हैं। पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। मृतक की शिनाख्त ग्राम बीजागोरा निवासी प्रेम चंद्रवंशी (२४) पिता दिगम्बर चंद्रवंशी के रूप में हुई थी। मृतक के दोस्तों के बयान लिए गए, जिसमेंं सामने आया कि उसके ग्राम सिरेगांव निवासी युवती से प्रेम सम्बंध थे। घटना की रात युवक ग्राम सिरेगांव आया था। एक टीम ने यशवंत के घर की तलाशी लेकर साक्ष्य जुटाए। यशवंत और शुभम उर्फ निहाल सूर्यवंशी से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या करना कबूला और उसकी वजह बताई। हत्या के खुलासा करने वाली टीम में देहात थाना प्रभारी अर्चना जाट, एसआई टीआर मिरचुले, एएसआई गणेश प्रसाद मिश्रा, प्रधान आरक्षक भूपेंद्र सोनी, दुरकसिंग, आरक्षक आर. चालक एवं नृत्यकिशोर शामिल रहे

पूछताछ में दोनों आरोपितों ने पुलिस को बताया कि १४ मई की रात प्रेम चंद्रवंशी को लड़की के साथ देखने पर प्रेसर कूकर, हवा भरने के पम्प और लकड़ी से मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक को बाइक से मुनगा में ट्रेन की पटरी पर डालकर फरार हो गए। उन्होंने वारदात को छिपाने और एक्सीडेंट का रूप देने के लिए यह कदम उठाना कबूला। पुलिस ने यशवंत सूर्यवंशी एवं शुभम उर्फ निहाल सूर्यवंशी के खिलाफ हत्या सहित अन्य धारा में प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से एक दिन की पुलिस रिमांड मिली है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो