scriptTax News घर बैठे मिलेगी सेवा एवं टैक्स सुविधा | Service and tax facility will be available from home | Patrika News
छिंदवाड़ा

Tax News घर बैठे मिलेगी सेवा एवं टैक्स सुविधा

दो अक्टूबर से आम नागरिकों को मिलेगी ट्रेनिंग

छिंदवाड़ाSep 06, 2019 / 12:28 pm

chandrashekhar sakarwar

Tax News घर बैठे मिलेगी सेवा एवं टैक्स सुविधा

Tax News घर बैठे मिलेगी सेवा एवं टैक्स सुविधा

‘शहर सरकार आपके द्वार’ में घर बैठे मिलेगी सेवा एवं टैक्स सुविधा

छिंदवाड़ा प्रदेश सरकार दो अक्टूबर से ‘शहर सरकार आपके द्वार’ अभियान प्रारंभ करने जा रही है। इस अभियान में नगर निगम छिंदवाड़ा द्वारा इ-नगरपालिका एवं स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत आम नागरिकों को घर बैठे नगरीय निकायों से जुड़ी हुई सेवा तथा कर आदि का भुगतान करसकेंगे। निगम लोगों को घर पर ही सुविधा लेने के लिए जागरूक करेगा। इस कार्य के लिए युवा स्वाभिमान योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के हितग्राही, विभिन्न कियोस्क संचालक (कम्प्युटर केन्द्र के संचालक) बैंक कारस्पाडेन्ट, एनएसएस व एनसीसी, नेहरू युवा केन्द्र तथा इसी प्रकार की अन्य संस्थायें एवं विभिन्न सामाजिक संगठन के उत्साहित सदस्य एवं स्वयं सेवक नगर निगम की एनयूएलएम शाखा से सम्पर्क करेंगे।
इस सम्बंध में गुरुवार को नगर निगम कार्यालय के सभाकक्ष में स्वयंसेवकों की बैठक ली गई। बैठक में इ-नगरपालिका पोर्टल में आम नागरिकों से जुड़ी सेवाओं एवं स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) का प्रशिक्षण दिया गया जो 30 सितम्बर तक लगातार चलेगा। स्वयंसेवक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत दो से 20 अक्टूबर तक नगरीय क्षेत्र में घर-घर जाकर इ-नगरपालिका एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत आम नागरिकों को जानकारी एवं प्रशिक्षण देकर जागरूक करेंगे।

Home / Chhindwara / Tax News घर बैठे मिलेगी सेवा एवं टैक्स सुविधा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो