scriptकरंट से झुलसा छह वर्षीय बालक | Six year old boy scorched by current | Patrika News
छिंदवाड़ा

करंट से झुलसा छह वर्षीय बालक

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया 

छिंदवाड़ाJun 05, 2020 / 05:12 pm

sunil lakhera

करंट से झुलसा छह वर्षीय बालक

करंट से झुलसा छह वर्षीय बालक

जुन्नारदेव. क्षेत्र की ग्राम पंचायत खिडक़ी कनेरी में छह वर्षीय बालक करंट की चपेट में आ गया। बालक के हाथ और छाती का हिस्सा झुलस गया। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे के माता-पिता ने भर्ती कराया है।
मिली जानकारी अनुसार गुरुवार दोपहर में छह वर्षीय बालक मुकेश पिता रामचरण कुशराम अपने घर की बैलगाड़ी पर खड़ा होकर खेल रहा था, तभी घर में चोरी की डायरेक्टर बिजली के तार से उसके हाथ टकरा गया और वह करंट की चपेट में आ गया। बालक का हाथ और छाती का हिस्सा करंट से झुलस गया। माता-पिता और आसपास के लोगों ने बच्चे को बचाया और जुन्नारदेव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाकर भर्ती कराया, जहां पर डॉ. अख्तर ने बच्चे का उपचार किया। उपचार उपरांत डॉक्टर ने बच्चे की हालत खतरे के बाहर बताई है। इस घटना के बाद उजागर हुआ है कि अंचल में अभी बिजली की चोरी लगातार हो रही है। ग्राम पंचायत खिडक़ी कनेरी में ही लगभग 50 से अधिक ग्रामीणों के घर चोरी की बिजली से रोशन होने की जानकारी भी सामने आई है। इस प्रकार चोरी की बिजली का उपयोग करने से विद्युत वितरण कंपनी का नुकसान तो हो ही रहा है वहीं इस प्रकार की घटनाएं होने से लोगों की जान पर भी बन आ रही है।

Home / Chhindwara / करंट से झुलसा छह वर्षीय बालक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो