scriptआदिवासियों की चेहरों पर लौटी मुस्कान | Smiles on the faces of tribals | Patrika News
छिंदवाड़ा

आदिवासियों की चेहरों पर लौटी मुस्कान

राज्य में तेंदूपत्ता संग्राहकों को दिए जाने वाले भुगतान में प्रति सैकड़ा में भी 50 रुपए की वृद्धि की गई है।

छिंदवाड़ाJun 01, 2019 / 06:32 pm

Sanjay Kumar Dandale

tendu patta

tendu patta

छिंदवाड़ा/हनोतिया. राज्य की कांग्रेस सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजना चला रही है। इसी के चलते ही राज्य में तेंदूपत्ता संग्राहकों को दिए जाने वाले भुगतान में प्रति सैकड़ा में भी 50 रुपए की वृद्धि की गई है। बीते पांच माह की सरकार के द्वारा ही पेंशन की राशि और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत प्रोत्साहन राशि को दोगुना कर देना कांग्रेस सरकार की उपलब्धि है।
उक्त आशय के उद्गार विधायक सुनील उइके ने ग्राम पंचायत इटावा में आयोजित तेंदूपत्ता संग्राहको के भुगतान के अवसर पर दिया गया। जुन्नारदेव विकासखंड अन्तर्गत खैरवानी, बीजाढाना, मुत्तोर, घुसावाणी, गुड्डुम, मोरकुण्ड, और इटावा के 1301 तेंदूपत्ता संग्राहकों को 20 लाख 97 हजार 813 रुपए का भुगतान किया गया। कार्यक्रम में वन परिक्षेत्र अधिकारी नारायण राव शिवहरेे, हरिओम साहू, चौखेलाल साहू, अमीनउद्दीन खिलजी, आलोक कुमार का योगदान रहा। इस दौरान खैरवानी की सरपंच सरिता विनोद उईके, सचिव सुरेश यादव, पंचायत सदस्य चंदाबाई सूरज यदुवंशी, उपसरपंच गोवरधन यदुवंशी सहित बड़ी संख्या में तेंदूपत्ता संग्राहक एवं ग्रामवासी मौजूद थे।

Home / Chhindwara / आदिवासियों की चेहरों पर लौटी मुस्कान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो