script394 सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा से होगी बिजली आपूर्ति | Solar power supply | Patrika News
छिंदवाड़ा

394 सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा से होगी बिजली आपूर्ति

21 करोड़ की लागत से होगा काम

छिंदवाड़ाJan 03, 2019 / 01:17 pm

mantosh singh

BMC will build 3 MW solar power

BMC will build 3 MW solar power

छिंदवाड़ा. जिले के सरकारी भवनों में अब सौर ऊर्जा से बिजली आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ गत दिवस अपने छिंदवाड़ा दौरे में इस काम की शुरुआत कर चुके हैं। इस वृहद योजना के लिए रूफ टॉप सोलर पॉवर प्लांट संयंत्र लगाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने आधारशिला रखते हुए किया है भूमिपूजन
मुख्यमंत्री ने इन संयंत्रों की स्थापना के लिए आधारशिला रखते हुए भूमिपूजन किया है। इसके अंतर्गत 394 शासकीय कार्यालयों और स्कूली भवनों में दो हजार 475 किलोवाट क्षमता के रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट संयंत्र लगाए जाएगे। जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी सुनील गहूखेडकऱ ने बताया कि नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा स्थापित किए जाने वाले इन संयंत्रों की स्थापना पर 21 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत आएगी।

45 करोड़ 17 लाख रुपए की बचत होगी
इन संयंत्रों की स्थापना से शासन को प्रतिवर्ष लगभग एक करोड़ 80 लाख रुपए और परियोजना अवधि में लगभग 45 करोड़ 17 लाख रुपए की बचत तो होगी ही स्वच्छ ऊर्जा से पर्यावरण संरक्षण में भी अभूतपूर्व लाभ होगा।

Home / Chhindwara / 394 सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा से होगी बिजली आपूर्ति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो