छिंदवाड़ा

उद्घाटन मैच में 47 रन से जीता जीवीआइटी क्लब

विद्या भूमि की टीम 18.4 ओवर में 126 रन बनाकर आलआउट हो गई।

छिंदवाड़ाJan 08, 2019 / 12:25 pm

ashish mishra

उद्घाटन मैच में 47 रन से जीता जीवीआइटी क्लब


छिंदवाड़ा. शहर के इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान (शुक्ला ग्राउंड) पर सोमवार से टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन मैच जीवीआइटी क्लब एवं विद्या भूमि क्लब के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जीवीआइटी ने निर्धारित 20 ओवर में शैलेष करमरकर के शानदार 43 रन, बब्लू के 42 रन एवं अंकुर गुप्ता के 39 रन की बदौलत सात विकेट पर 173 रन बनाए। जवाब में उतरी विद्या भूमि की टीम 18.4 ओवर में 126 रन बनाकर आलआउट हो गई। जीवीआइटी ने यह मैच 47 रन से जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। उद्घाटन के अवसर पर खिलाडिय़ों के उत्सावर्धन के लिए योगेश महाजन, प्रतियोगिता अध्यक्ष नेमीचंद वर्मा, उपाध्यक्ष प्रमोद मालवीय, जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष जेपी सिंग, सचिव आशीष त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन असलम खान ने किया। अम्पायर की भूमिका रवि दीक्षित एवं बिलाल अली ने निभाई एवं स्कोरर डीके राय चौधरी रहे।
सृजन ने किया गौरवान्वित
भोंसाला मिलिट्री विद्यालय नागपुर के कक्षा 10वीं के कैडेट छिंदवाड़ा निवासी सृजन भांगरे को बेस्ट इन एकेडेमिक्स 2018-19 अवार्ड से नवाजा गया। उन्हें विगत दिनों यह अवार्ड मुख्य अतिथि आर्मी चीफ विपिन रावत, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों के उपस्थिति में भोंसाला मिलिट्री विद्यालय के 23वां वार्षिक उत्सव में दिया गया। अतिथियों ने सृजन भांगरे को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति-पत्र और नकद राशि देकर सम्मानित किया। सृजन यह सम्मान प्राप्त करने वाले एकमात्र कैडेट रहे। वे न केवल अपनी कक्षा में बल्कि समूचे विद्यालय में टॉपर रहे। विगत वर्षों की ऐकेडमिक गतिविधियों के आधार पर इस अवार्ड के लिए उनका चयन किया गया। सृजन ख्याति प्राप्त छायाकार धनंजय भांगरे और राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षिक अभिलाषा भांगरे के सुपुत्र हैं। इस उपलब्धि पर परिवार जन और अन्य शुभचिंतकों ने खुशी जताई।

Home / Chhindwara / उद्घाटन मैच में 47 रन से जीता जीवीआइटी क्लब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.