छिंदवाड़ा

राष्ट्रीय स्पर्धा में दम दिखाने को तैयार हैं जिले की ये दो बेटियां

चयन रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय टीम में किया गया है।

छिंदवाड़ाFeb 20, 2019 / 01:40 pm

ashish mishra

राष्ट्रीय स्पर्धा में दम दिखाने को तैयार हैं जिले की ये दो बेटियां


छिंदवाड़ा. पीजी कॉलेज की छात्रा एवं कराते खिलाड़ी अर्पिता मालवी, दीक्षा रघुवंशी का चयन रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय टीम में किया गया है। दोनों खिलाड़ी हरियाणा में आयोजित ऑल इंडिया कराते प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाएंगी। क्रीड़ाधिकारी सुशील पटवा ने बताया कि गत वर्ष जबलपुर में आयोजित विवि प्रतियोगिता में दोनों खिलाडिय़ों ने अपने-अपने वजन वर्ग में कटनी, सिवनी, जबलपुर की खिलाडिय़ों को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। प्रतिभा के आधार पर दोनों खिलाडिय़ों का चयन ऑल इंडिया कराते स्पर्धा के लिए विवि टीम में किया गया है। जबलपुर में आयोजित प्री प्रशिक्षण शिविर में अभ्यास के पश्चात दोनों खिलाड़ी 21 से 24 फरवरी तक आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा में शामिल होने रवाना हुई। इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. यूके जैन, डॉ. राजेन्द्र मिश्रा, डॉ. के झरबड़े, प्रशिक्षक रविन्द्र जैसवाल, प्रदीप पटवारी, रवि दीक्षित, सोनू दूबे, अनिल दुबे ने खुशी जताई।

बैठक में समस्याओं पर चर्चा
जिले की कॉलेज जनभागीदारी/स्ववित्तीय शिक्षक समिति द्वारा मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यकम में समिति ने संरक्षक सुरेश कपाले को सम्मानित किया। इसके पश्चात बैठक का आयोजन किया गया। इसमें समिति सदस्यों एवं जिले के विभिन्न कॉलेजों से आए हुए जनभागीदारी, स्ववित्तीय शिक्षकों ने संरक्षक से समस्याओं को लेकर चर्चा की। संरक्षक ने समस्या का निवारण मुख्यमंत्री के माध्यम से कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष तपस्या पांडे, उपाध्यक्ष अंजू चौहान, सचिव श्वेता सक्सेना, कोषाध्यक्ष मुकेश दौडक़े, सहसचिव शोभाराम जम्होरे, गंगाधर राव सराटकर, रवि पवार का विशेष सहयोग रहा। मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ. तरन्नुम खान ने किया।

Home / Chhindwara / राष्ट्रीय स्पर्धा में दम दिखाने को तैयार हैं जिले की ये दो बेटियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.